मुझ से मेरी चाहत का सुबूत मांगते हैं वो,
जिनका नाम ले ले कर मेरी सांसें चलती हैं..!!
हालात कह रहे है, अब मुलाकात नहीं होगी,
मगर उम्मीद कह रही है, ज़रा इंतज़ार कर..!!
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा;
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल❤️ को तन्हा😟 नहीं रखा..!!
नाकारा आवारा पागल न जाने क्या क्या कहते हो।।
ये हंसी है जो चेहरे पर।।क्या कमबख्त बस यही देखते हो..!!
नाराज़गी दूर नहीं हुई, हज़ारों बार मनाने पर,
न जाने कैसा महबूब है, अड़ गया है रुलाने पर..!!
मेरा और मेरी सोच का झगड़ा हुआ है, मेरी सोच ने उसे अभी तक पकड़ा हुआ है
मैं भगवान को पूजता हूं और अल्हा को भी मानता हूं, फिर भी लोग कहते लड़का बिगाड़ा हुआ हैं..!!
Heart touching shayari in hindi
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया..!!
वो बेवफा है, तो क्या हुआ? मत कहो बुरा उसको , जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको,
नजर ना आए तो तलाश में रहना… और कहीं दिख जाए तो पलट के न देखना उसको..!!
दिल मोहब्बत से भर गया है,
साहेब अब ये किसी पे फिदा नहीं होता..!!
ख़्वाबों की इमारत जमीन पर बना ली हमनें, पंछी थे पर बिलो की पनाह ली हमनें,
वक्त बदलने की सोचे थे कभी हम, पर कुछ भी नहीं है हम ये बात दिल को मना ली हमनें..!!
dard bhari Shayari | दर्द भरी शायरी हिंदी
किसी ने कुछ भी कहा, बस मुस्करा दिया हमने।
ऐ मेरे दोस्त तू आँसू बहाता क्यों है,
जहाँ तेरी कद्र ना हो उस गली जाता क्यों है?
तू खुद ही ज़िम्मेदार है अपनी रुसवाई का,
आखिर ग़ैरों की बातों में आता क्यों है?
जो महसूस करते हैं वो ही बयान कर देते हैं ये लफ़्ज़ों की दगाबाज़ियाँ हमसे नहीं होतीं..✍️
रिश्तें अगर #Dil में हो तो तोड़ने से भी Nahi टूटते ,
Aur अगर दिमाग में हो तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते..
पकड़ी जब नब्ज मेरी हकीम ने यूँ बोला,
कि वो जिंदा है तुझ में, तु मर चुका है जिसमें ।
वो तो नसीब वाले है जो तुम्हें पा लेंगे,
हम तो मोहब्बत वाले है तेरी यादों में हीं जी लेंगे..!!
बडा अजीब सा है मेरे दिल का हाल,
एक मेरी खामोशी और उसके लाखो सवाल 🙂🙂
तुमसे ज़िद करते तो हम क्या माँगते खुद से ज़िद करके तो तुम्हे माँगा था..✍️
इतना बदसलूकी ना कर ‘ऐ जिंदगी’
हम यहाँ कौनसे बार – बार आने वाले हैं !!
दिल से निकली ही नहीं वो शाम जुदाई की
तुम तो कहते थे की बुरा वक़्त गुज़र जाता है
Heart touching shayari, best heart touching lines
जिस दिन बंद कर ली हमने आँखें
कई आँखों से उस दिन आंसू बरसेंगे
जो कहते है की बहुत तंग करते है हम
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे
दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इनकार नहीं
कैसे कह की हमे तुमसे प्यार नहीं ,
कुछ तो कसूर है आपकी आँखों
का हम अकेले तो गुनहगार नहीं…!!
जिस दिन बंद कर ली हमने हमने आँखे,कई आँखों से उस दिन आंसू बरसेंगे,
जो कहते है की बहुत तंग करते है हम,
वही हमरी एक सरारत को तरसेंगे,
मोहब्बत की आजतक बस दो ही
बाते अधूरी रही
एक मैं तुझे बता नहीं पाया और
दूसरी तुम समझ नहीं पाए।
न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिला ये भी तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले.
नफरतों के बाजार में जीने का अलग ही मजा है…
लोग “रूलाना” नहीं छोडते…
और हम “हसना” नहीं छोडते…!
न दिल में बसाकर भुलाया करते,
न हसकर रुलाया करते है,
कभी महसूस करके देख लेना,
हम जैसे तोह दिल से रिश्ते निभाया करते है,
उलझी शाम को paane की ज़िद न करो,
जो ना हो Apna उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान bahut आते है,
इसके साहिल पर Ghar बनाने की ज़िद न करो
जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की,
अगर इंसान को इंसान में इंसान नजर आए.
लम्हा लम्हा साँसे ख़त्म हो रही है|
जिंदगी मौत के पहलु में सो रही है|
उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत की वजह
वो तो जमाने को दिखने को रो रही है
Romantic shayari in hindi with Images
रोमांटिक शायरी | hindi shayari
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
मेरे Dil ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी wafa माँगी है,
जिस # mohabbat को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो Adda माँगी है।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
तुम्हारी बात लम्बी है दलीलें है बहाने हैं
हमारी बात इतनी है हमारी जिंदगी हो तुम..!!
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
तुम्हारी याद मे जीने की आरजू है अभी
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो..!!
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।
तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई..!!
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे,
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे,
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का,
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।
Sad hindi Shayari, सैड शायरी हिंदी में – Best sad Shayari
“कोई बात नहीं जो तेरी वफ़ा न मिली मुझे, लेकिन दुआ करेंगे कोई बेवफा न मिले तुझे।”
“नाराज़ तो नहीं थे तेरे जाने से, मगर हैरान थे कि तुमने मुड़ कर भी नहीं देखा।”
“मांग लूंगा मै तुझे तकदीर से क्योंकि अब जी नहीं भरता तेरी तस्वीर से।”
“कितना खूबसूरत है उसका मेरा रिस्ता, ना उसने कभी बँधा ना हमने कभी छोड़ा।”
Top 20 best sad hindi shayari
“वह जो औरों को बताती है जीने के तरीके
खुद अपनी मुट्ठी मेँ मेरी जान लिए बैठी है।”
“तुम्हें कितनी मोहब्बत है मुझे यह मालूम नहीं, पर मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते है ।”
“कोई बात नहीं जो तेरी वफ़ा न मिली मुझे, लेकिन दुआ करेंगे कोई बेवफा न मिले तुझे।”
“यही चेहरा..यही आंखें..यही रंगत निकले,
जब कोई ख्वाब तराशूं..तेरी सूरत निकले।”
“बात बफाओं की होती तो कभी ना हारते, लेकिन बात नसीब की थी, इसलिए कुछ ना कर सके।”
150+ heart touching sad hindi shayari
“कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में, वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई।”
“आज खुदा ने मुझसे कहा भुला क्यों नहीं देते उसे, मैंने कहा इतनी फ़िक्र है तो मिला क्यों नहीं देते उससे।”