दो लाइन शायरी हिंदी Short Love Shayari लव शायरी हिंदी, Two Line Status, Two Line Shayari, awesome 2 line Shayari, 2 Line Shayari ever. दिल को छू लेने वाली 2 लाइन शायरी, Heart touching Shayari, 2 Line Sad Shayari, प्यार भरी दो शायरी, Short Sms, 2 Line Shayari on Life – जिंदगी पर बेहतरीन दो लाइन शायरी।
2 Line Short Love Shayari Collection
तुझे ख्वाबों में पाकर दिल का करार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ खुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।।
सुनो… तुम ही रख लो अपना बना कर,
औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर..!!
Short Sms Shayari
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी ख़ामोशी को इश्क समझ बैठा।।
बंद कर दिए है हमने दरवाज़ें “इश्क” के,
पर तेरी याद हैं कि “दरारों” मे से भी आ जाती हैं।।
2 लाइन लव शायरी हिंदी
प्यार का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
इसका कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है।।
अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिंदगी का,
सुकून ढूढनें चले थे, नींद ही गवा बैठे”..!!
Awesome 2 Line hindi Shayari with images
नज़र नमाज़ नजरिया सब कुछ बदल गया,
एक रोज़ इश्क हुआ और मेरा खुदा बदल गया।।
अजीब रंगो में गुजरी है मेरी जिंदगी,
दिलों पर राज़ किया पर मोहब्बत को तरस गए।।
दिल को छू लेने वाली दो लाइन शायरी
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर..।।
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है..
की दास्ताँ बन के जीना भी हमे रास आ गया है।
फाडु दो लाइन लव शायरी
महसूस खुद को तेरे बिना मैंने कभी किया नहीं,
तू क्या जाने लम्हा कोई मैंने कभी जिया नहीं..।।
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
प्यार भरी शायरी दो लाइन 2021
तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे कह दूँ.. कि मेरा दिन खराब है..!!
न कोई एहसास है, न कोई जज्बात है,
बस एक रूह है, और कुछ अनकहे अल्फाज़ है।।
Heart Touching 2 Line Short Hindi Shayari
धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक
क्योंकि हर पत्थर हीरा नहीं होता।।
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
दो लाइन शायरी
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए..
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
2 line Short Sms Status
आपके ज़िक्र के बिना कैसे अपनी पूरी कहानी लिखूँ
बताइये आपको वफ़ा लिखूँ या अपनी जिन्दगानी लिखू।।
तेरी हर बात ख़ामोशी से मान लेना,
यह भी अन्दाज़ है मेरी नाराज़गी का।।
2 line sad shayari in hindi
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़नेे वाला।।
जिसको डर ही नहीं था मुझे खोने का,
वो क्या अफ़सोस करता होगा मेरे न होने का😢
Short hindi shayari Sad
यहाँ सब खामोश है कोइ आवाज़ नहीं करता….
सच बोलकर कोई, किसी को नाराज़ नहीं करता
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते।।
हिंदी शायरी दो लाइन प्यार
कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने,
मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये।।
तुम बदले तो मज़बूरिया थी
हम बदले तो बेवफा हो गए !!
हिंदी शायरी दो लाइन love
दर्द लेकर उफ़ भी ना करे ये दस्तूर है,
चल ए इश्क़ हमे तेरी ये शर्त भी मंजूर है।।
बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना,
कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में !
Best 2 Line Love Shayari In Hindi and English Font
दिल की तमन्ना इतनी है कुछ ऐसा मेरा नसीब हो
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ बस तू ही तू मेरे करीब हो
कहीं ऐसा न हो मैं तुझको शर्मसार कर बैठूँ,
तू कुछ सवाल रहने दे मैं कुछ जवाब रहने दूँ।।
Short Shayari fo gf
हवाओं की भी अपनी अजब सियासतें हैं,
कहीं बुझी राख भड़का दे कहीं जलते चिराग बुझा दे।।
एहसासों की नमी बेहद ज़रूरी है हर रिश्ते में
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है
heart touching 2 line status
अपनी हार पर इतना शकून था मुझे,
जब उसने गले लगाया जीतने के बाद।।
आजकल देखभाल कर होते हैं प्यार के सौदे,
वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था।
दो लाइन शायरी लव
शायद कोई तराश कर मेरी किस्मत संवार दे,
यह सोच कर हम उम्र भर पत्थर बने रहे।
क्या हुआ,जो हम लिपट गए तुझसे,
तुम्हें इज़ाज़त है बदला तुम भी ले लो।।
2 Line Shayri In Hindi On Life
इन्सान की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं,
दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद।
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी,
देखना ये है चरागों का सफ़र कितना है।
Short Shayari on jindgi
सुकून मिलता है दो लफ्ज़ कागज पे उतार कर,
कह भी देता हूँ और आवाज भी नहीं होती।
मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।
जीवन पर बेहतरीन दो लाइन शायरी
वही ज़मीन है वही आसमान वही हम तुम,
सवाल यह है ज़माना बदल गया कैसे।
इन्सान की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं,
दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद।