Best 2 line love shayari दो लाइन लव शायरी हिंदी Latest 2 Line Short Hindi Shayari
Read Newest Collection 2 Line Shayari, Short Hindi Shayari, Best Shayari in 2 Lines, Sad Shayari 2 line ever, Best two line Shayari ever
2 Line Short Love Shayari Collection in Hindi
Sawan ki bundo me
सावन की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे हैं उन्हें पाने की चाहत में।
Teri berukhi pe
तेरी बेरुखी पे भी प्यार आता है जान..
कि चलो कोई तो हे, जो इतनी शिद्दत से हमसे रूठा हे !!
Do line short shayari on love
लोग धोखा देकर अक्लमंद हो गये साहब,
औऱ हम भरोसा कर के गुनेहगार हो गए!!
Itna bhi yaad na aaya
इतना भी याद न आया करो की रातभर सो ना सके,
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते है लोग !!
Best two line Shayari ever
डरपोक हे वो लोग जो प्यार नही करते ,
साला बरबाद होने के लिये भी जिगर चाहिये !!
Aane de udki aahat
आने दे ,उसकी आहट, जो फिजाओं में घुली है…
एक अहसास जगा जाती है, हवाओं में, उनकी खुशबू!!
Short love shayari
खुदा से मिलती है सूरत मेरे महबूब की,
अपनी तो मोहब्बत भी हो जाती है और इबादत भी!!
Hajar gam meri
हज़ार गम मेरी फितरत नहीं बदल सकते,
क्या करूँ मेरी आदत मुस्कुराने की है!!
2 line short status
काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते,
टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते।
Tere karib aakar
तेरे करीब आकर बड़ी उलझन में हूँ,
मैं गैरों में हूँ या तेरे अपनों में हूँ!!
Awesome 2 Line Hindi Shayari
Hasne ki justajoo
हंसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए।
Pyar ke do mithe
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे।
Sad two line hindi shayari
मैं अक्सर हार जाता हूँ किसी की जीत की खातिर!
मेरा अपना तरीका है किसी से जीत जाने का।
Kisi kya batayen ki
किसी को क्या बतायें कि कितने मजबूर हैं हम
चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुमसे ही दूर हैं हम।।
New 2 lines love shayari
कुछ ऐसा भी अंदाज़ है उनका दिल लगाने का,
वो सामने बैठ कर मुझे ख़त लिखा करती है!!
Hamne kab manga hai
हमने कब माँगा है तुमसे अपने वफाओ का सीला,
बस दर्द देते रहा करो मोहब्बत बढ़ती जायेगी।
दिल को छू लेने वाली दो लाइन शायरी
Ek khubsurat sa rista
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे….💘 और उसे इश्क हो गया।।
Khamosh hu sirf
खामोश हूँ सिर्फ तुम्हारी खुशी के लिये
ये ना समझना कि मेरा दिल दुखता नही!!
Short Shayari on jindgi
धुआँ बन के मिल जाओ हवाओं में तुम,
साँस लेकर तुम्हें दिल में उतार लेंगे हम।
Aise apni jindgi
ऐसे अपनी जिन्दगी को कैसे भूल जाये हम,
उसके लिए ही हमने सबको भुला दिया।
2 Line Shayri In Hindi On Life
तुम मेरी तरफ देखना छोड़ो तो में बताऊँ,
हर शख्स तुम्हारी तरफ ही देख रहा है!!
Maine wo khoya jo
मैंने वो खोया जो मेरा कभी था ही नहीं,
लेकिन तुमने वो खोया जो सिर्फ तुम्हारा था।।
short sms shayari on love
जीवन पर बेहतरीन दो लाइन शायरी
मिली हैं रुह तो फिर रस्मों की बंदिशें क्यों हैं,
जिस्म तो खाक होना है फिर रंजिशे क्यों है।
Awaaz do mujhko
ना पीछे मुड़ के तुम देखो ना आवाज़ दो मुझ को
बड़ी मुश्किल से सीखा है तुमको अलविदा कहना
Best love shayari 2 lines
फिज़ाओं से उलझकर एक हसीं ये राज़ जाना है,
जिसे कहते हैं मोहब्बत वो नशा ही कातिलाना है।
Jee bhar kar dekhna
जी भरकर देखना है तुझे…
तू कहे तो… आँखें बन्द कर लूँ… हमेशा के लिए…??
2 line shayari for gf
ये आईने नही दे सकते, तुझे तेरे हुस्न की ख़बर….
कभी मेरी इन आँखों से आकर पूछो तुम कितनी हसीन हो!!
Teri ek ada ke samne
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए, तेरी एक अदा के सामने;
मैं तुझे ख़ुदा कह गया, अपने ख़ुदा के सामने!
Short hindi shayari Sad
सिखा दी बेरुखी भी ज़ालिम ज़माने ने तुम्हें,
कि तुम जो सीख लेते हो हम पर आज़माते हो।
Kadam kadam par
क़दम क़दम पर सिसकी और क़दम क़दम पर आहें,
खिजाँ की बात न पूछो सावन ने भी तड़पाया मुझे।
2 line sad shayari in hindi
Ishq adhura rah jaaye
इश्क़ अधूरा रह जाये तो खुद पर नाज़ करना,
कहते हैं कि सच्ची मोहब्बत कभी मुकम्मल नही होती
Ankho par teri nigaho ne
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए…
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी !!