Read the best collection हिंदी शायरी – Hindi Shayari | Best shayari in hindi, All in one a huge collection of latest hindi shayari हिंदी शायरी love shayari/romantic, sad-shayari, heart touching shayari best shayari collection.
हिंदी शायरी – Hindi Shayari | Best shayari collection

मुझ से मेरी चाहत का सुबूत मांगते हैं वो,
जिनका नाम ले ले कर मेरी सांसें चलती हैं..!!
हालात कह रहे है, अब मुलाकात नहीं होगी,
मगर उम्मीद कह रही है, ज़रा इंतज़ार कर..!!
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा;
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल❤️ को तन्हा😟 नहीं रखा..!!
नाकारा आवारा पागल न जाने क्या क्या कहते हो।।
ये हंसी है जो चेहरे पर।।क्या कमबख्त बस यही देखते हो..!!
नाराज़गी दूर नहीं हुई, हज़ारों बार मनाने पर,
न जाने कैसा महबूब है, अड़ गया है रुलाने पर..!!
मेरा और मेरी सोच का झगड़ा हुआ है, मेरी सोच ने उसे अभी तक पकड़ा हुआ है
मैं भगवान को पूजता हूं और अल्हा को भी मानता हूं, फिर भी लोग कहते लड़का बिगाड़ा हुआ हैं..!!
Heart touching shayari in hindi
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया..!!
वो बेवफा है, तो क्या हुआ? मत कहो बुरा उसको , जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको,
नजर ना आए तो तलाश में रहना… और कहीं दिख जाए तो पलट के न देखना उसको..!!
दिल मोहब्बत से भर गया है,
साहेब अब ये किसी पे फिदा नहीं होता..!!
ख़्वाबों की इमारत जमीन पर बना ली हमनें, पंछी थे पर बिलो की पनाह ली हमनें,
वक्त बदलने की सोचे थे कभी हम, पर कुछ भी नहीं है हम ये बात दिल को मना ली हमनें..!!
dard bhari Shayari | दर्द भरी शायरी हिंदी
मिज़ाज़ अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने,
किसी ने कुछ भी कहा, बस मुस्करा दिया हमने।
ऐ मेरे दोस्त तू आँसू बहाता क्यों है,
जहाँ तेरी कद्र ना हो उस गली जाता क्यों है?
तू खुद ही ज़िम्मेदार है अपनी रुसवाई का,
आखिर ग़ैरों की बातों में आता क्यों है?