Love Romantic Shayari In Hindi टॉप लव शायरी Sad love shayari with images.
Hindi Shayeri : बेस्ट हिंदी शायरी – शायरी, Heart touching Love Quotes, टॉप लव शायरी, hindi sad shayari | 2 line shayari Sad shayari about love | Sad love shayari in hindi | Romantic Shayari | Best Hindi quotes images.

Best Love Shayeri In Hindi | टॉप लव शायरी | 250+ Love Shayari With Image
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।!
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।।
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

Latest Love Shayari In Hindi, Best Love Sms
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।।
तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।

बेहतरीन लव शायरी Best love shayari
जब खामोश आँखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, न जाने कब दिन और कब रात होती है।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
इश्क करो तो मुस्कुरा कर, किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं, फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।

Feeling Alone Love Quote
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना, क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।।
काश की ये मज़बूरी ना होती ,तो तेरे मेरे दरमियान इतनी दूरी ना होती ।
आसां हो जाता ज़िंदगी का सफर साथ चलते चलते , अगर खुदा ने ये कहानी लिखी अधूरी ना होती !!!!

Ultimate Sad Love Romantic Shayari
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।।
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है, जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम, लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती, और मुझे उसकी पहचान होती, खरीद
लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी, चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।

टॉप 100+ बेस्ट लव कोट्स हिंदी में
दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।।
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना, हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है, जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।।
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।।

Dard Bhari Love Shayeri Hindi
न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,
हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं..।।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
जाने लगे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।

Awesome Romantic Shayari In Hindi
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
मेरे दिल की धड़कनो को
तूने दिलबर धड़कना सीखा दिया
जब से मिली है मोहब्बत तेरी
मेरे दिल को गम में भी हंसना सीखा दिया
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

Heart Touching Sad Love Shayari लव शायरी
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।।
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए…।।
तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।।

Beautiful Hindi Romantic Shayari Love Shayari For Gf
हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्जाम
जरा खुद से भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो !!!
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा।
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे।
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।

Best ever love Shayari – टॉप लव शायरी हिंदी
सावन की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे हैं उन्हें पाने की चाहत में।।
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार ❤️ का पहला एहसास है..!!
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस 👉 तुम हो।।

Latest Romantic Shayari Love Quotes in Hindi
कहा ये किसने कि फूलों से दिल लगाऊं मैं,
अगर तेरा ख्याल ना सोचूं तो मर जाऊं मैं,
माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का,
आ जाऊं इम्तिहान पर तो हद से गुज़र जाऊं मैं।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम…!!!

Top Love Shayari in Hindi For Boyfriend
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ 😔 जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।।
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।।
बिकता है गम इश्क के बाज़ार में,
लाखों दर्द छुपे होते हैं एक छोटे से इंकार में,
हो जाओ अगर ज़माने से दुखी,
तो स्वागत है हमारी दोस्तीके दरबार में।।