Shayeris

Bewafa Shayari In Hindi For Girlfriend | बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज

Read the latest collection of bewafa shayari in hindi for Girlfriend | बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज sad heart touching bewafa Shayari, heart broken Hindi Shayari, Hindi Status Bewafa Shayari, Bewafa Shayari in Hindi for Love, breakup quotes and more.


Bewafa Shayari In Hindi For Girlfriend | बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज

Bewafa Shayari In Hindi For Girlfriend | बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

वो मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी,

वो अपनाने और ठुकरानी की अदा भी तेरी थी,

मे अपनी वफ़ा का इंसाफ़ किस से माँगता..

वो शहेर भी तेरा था, वो अदालत भी तेरी थी!

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,

तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,

तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,

बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

भीगी आँखों से मुस्कराने में मज़ा और है,

हसते हँसते पलके भीगने में मज़ा और है,

बात कहके तो कोई भी समझलेता है,

पर खामोशी कोई समझे तो मज़ा और है.

बेवफा शायरी इन हिंदी

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड 

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

दुनियाँ को इसका चेहरा दिखाना पड़ा मुझे,

पर्दा जो दरमियां था हटाना पड़ा मुझे,

रुसवाईयों के खौफ से महफिल में आज,

फिर इस बेवफा से हाथ मिलाना पड़ा मुझे।

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

लोग मोहब्बत को खुदा का नाम देते है,

कोई करता है तो इल्जाम देते है।

कहते है पत्थर दिल रोया नही करते,

और पत्थर के रोने को झरने का नाम देते है।

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

साथ में गुजारी हर वो, शाम भूल गए,

मोहब्बत वाली बातें, तमाम भूल गए,

कायनात में कायम,बहुत कम ही रहते हैं अपने वादे पे,

फिर भी, गिला यही है कि तुम मेरा, नाम भूल गए.



Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

आज उन्हे फुर्सत नही हमसे बात करने की,

ये जिन्दगी गुजर गई उनकी फरियाद करके,

वो आए हमारी मौत पे, तो कह देना उनसे,

अभी सोया है आपको याद करके।

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

कहाँ खो गए हैं आप ,

या सो गए हैं आप,

बेवफा तो लगते नहीं थे पहले,

क्या ? अब हो गए हैं आप.

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

जो हुकुम करता है, वो इल्तज़ा भी करता है,

आसमान कही झुका भी करता है,

और तू बेवफा है तो ये खबर भी सुन ले,

इन्तेज़ार मेरा कोई वहा भी करता है.



Zindagi Bewafa Shayari

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

बहुत समझाया ख़ुद को मगर समझा नही पाये,

बहुत मनाया ख़ुद को मगर मना नही पाये,

जाने वो क्या जज्बा था वो एहसास था,

खूब भुलाना चाहा उसे हमने मगर भुला नही पाये.

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

फ़ुलो के साथ कांटे नसीब होते है,

खुशी के साथ गम भी नसीब होता है,

युं तो मजबुरी ले डूबती हर आशिक को,

वरना खुशी से बेवफ़ा कौन होता है?

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

हर इल्जाम का हकदार वो हमे बना जाते है,

हर खता कि सजा वो हमे सुना जाते है,

हम हरबार खामोश रह जाते है,

क्योकी वो अपना होने का हक जता जाते है.


Very Sad Bewafa Shayari in Hindi

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,

मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,

दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,

शायद इसीलिए मेरा प्यार एक अल्फाज 

बनकर रह गया।

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

आपनी आखों के समंदर में उतर जाने दे, 

तेरा मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे, 

ज़ख्म कितने तेरी चहत से मिले हैं मुझको, 

सोचता हूं कहूं तुझसे, मगर जाने दे…

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

मेरी वफा के क़ाबिल नही हो तुम,

प्यार मिले ऐसे इन्सान नही हो तुम,

दिल क्या तुम पर ऐतबार करेगा,

प्यार मे धोखा दिया ऐसे बेवफा हो तुम.



बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

मत इंतज़ार कराओ हमे इतना,

कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये,

क्या पता कल तुम लौटकर आओ,

और हम खामोश हो जाएँ.

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

एक पल मे जो आकर गुजर जाए

ये हवा का वो झोंका है .. और कु छ नहीं है

प्यार कहती है दुनिया जिसे,

इक रंगीन झोंका है .. और कुछ नहीं ।।

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

दिल से खेलना हमे आता नहीं,

इसलिये इश्क की बाजी हम हार गए,

शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें,

इसलिये मुझे जिंदा ही मार गए.


Bewafa Shayari 2 Line दो लाइन बेवफा शायरी हिंदी 

 

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

जिस कदर तुमने भुला रखा है कभी सोचना,

हम सब छोड़कर निकले थे एक तेरी मोहब्बत के लिये! 

उन्होने अपने लबो से लगाया और छोड़ दिया,

वे बोले इतना जहर काफी है तेरी कतरा कतरा मौत के लिए!

Bewafa Shayari – बेवफा शायरी

दिल चाहता है ज़माने से छुपा लूँ तुझको,

दिल की धड़कन की तरह दिल में बसा लूँ तुझको.

कोई एहसास जुदाई का न रह पाये,

इस तरह खुद में मेरी जान छुपा लूँ तुझको,

तू जो रूठ जाये मुझ से मेरे दिल के मालिक,

सारी दुनिया से खफा हो कर मना लूँ तुझको.

जब मैं देखूं तेरे चेहरे पे उदासी का समा,

बस यह चाहूँ किसी तरह हंसा लूँ तुझको.

तू कभी जब दुनिया से बेज़ार हो जाये ,

दिल यह चाहे की बाहों में छुपा लूं तुझ को!