Read the latest Sad breakup Hindi Shayari on love, ब्रेकअप शायरी इन हिंदी, 2 line breakup shayari, breakup status, sad love Shayari, Dard bhari Shayari, heartbreaking quotes and more.

Best ever 2 line Breakup Shayari
Takdeer ko apni
तक़दीर को अपनी कुछ इस तरह अपनाया हैं मैंने,
जो नहीं था नसीब में उसे भी बेपनाह चाहा हैं मैंने।।
Tute huye kanch
टूटे हुए कांच की तरह हम चूर हो गए,
किसी को लग ना जाए इसीलिए सब से दूर हो गए।।
Meri jindgi me
मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया।।
Bas wahi samajh
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है।।
Alfaazon se kya
अल्फाजों से क्या बयां करें हम अपनी मोहब्बत के अफसाने,
हमारे दिल में तो तुम ही हो तुम्हारे दिल 💞 की खुदा जाने।।
Breakup Shayari 2 Line
Na jaane kis tarah
ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।।
Ham nadan the
हम नादान थे जो उन्हें हमसफर समझ बैठे थे,
जो चलते थे हमारे साथ पर किसी और की तलाश में।।
Batao kya mila
बताओ क्या मिला तुमको हमसे खफा होकर
सुना है तुम भी तन्हा हो हमसे👉 जुदा होकर।।
Tanha jo huye
तन्हा जो हुए हम से, सारी यादें तेरी मिटा देंगे,
दूर हम भी हो जाएंगे एक दिन सारी आदतें तेरी छोड देंगे।
Ab jo mere na
अब जो मेरे न हो सको, तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था, मुझे फिर से वैसा कर देना।
बेस्ट ब्रेकअप शायरी इन हिंदी
Mai tum se mil kar
में तुम से मिल कर आबाद हुआ था,
मैं तुम से ही मिल कर बरबाद हुआ हूंँ।
Chhod kar jaana
छोड़कर जाना सोची समझी साजिश थी ,
वरना तुम झगड़ा भी तो कर सकते थे।।😪
Jo fana ho jaau
जो फ़ना हो जाऊ तेरी चाहत में तो गुरुर ना करना
ये असर नहीं तेरे इश्क़ का, मेरी दीवानगी का हुनर है।।
Jab rahana hai
जब रहना है तन्हा तो रोना कैसा,
जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा।।
Mohabbat ne bagawat
मोहब्बत ने बगावत की इजाजत ही नहीं दी वरना,
हम धोके से लेकर बेवफ़ाई तक का मतलब समझाते तुम्हें।
heart touching breakup shayari
यूँ न कहो की ये किस्मत की बात है,
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है।।
Tut kar bikhra tha
टूट कर बिखरा था मैं, रूठकर चली गयी थी वो,
कई सालों का रिश्ता, पलभर में तोड़ गयी थी वो।
Dimaak par jor
दिमाग पर ज़ोर लगाकर गिनते हो गलतिया मेरी
कभी दिल पर हाथ रखकर पूछना कसूर किसका था
Main khud apni
अगर, मगर, काश में हूंँ ,
में खुद अपनी तलाश में हूंँ !!!!
Tujhse pyar karne
तूझसे प्यार करने के सिवा मेरी कोई खता नही,
बेवफा है तूं, ये खुद तूझे भी पता नहीं।।
2 Line Sad breakup shayari
Gujar gaya wo
गुजर गया वो वक़्त, जब तेरी हसरत थी मुझे,
अब तू खुदा भी बन जाये तो भी तेरा सजदा न करूँ।
Aadat si ho gayi
आदत सी हो गयी है दर्द सहने की ,
ख़ुशी मिल जाये तो हजम नहीं होती !!
Phir se tere
फिर से तेरे मेहफ़िल में चला आया हु
अंदाज़ वही है बस अल्फ़ाज़ नए लाया हु।
Jindgi me tujhse
ज़िन्दगी में तुझसे एक सबक सीखा है,
वफ़ा सबसे करो पर वफ़ा की उम्मीद किसी से नहीं करो।।
Fikr bata rahi hai
फिक्र बता रही है मोहबब्त जिंदा है,
फासलों से कह दो खुद पर गुरूर न करे।।
Breakup Shayari for girlfriend
Mohabbat me teri
मोहबब्त के नशे में जब आदमी चूर ह़ता है,
उसे महबूब का हर फैसला मन्जूर होता है।।
Dil me teri
दिल में तेरी यादें, जुबां में तेरा जिक्र है,
बेहद कश्मकश में हूंँ, ये इश्क़ है या सिर्फ तेरी फिक्र है।।
Ham kuchh na
हम कुछ ना कह सके उनसे इतनी जज्बातों के बाद,
हम अजनबी के अजनबी ही रहे इतनी मुलाकातों के बाद।।
Dard dekar bhi
दर्द देकर भी मुस्कराते हो,
इतनी नफरत कहां से लाते हो!!
Mai darta hu
मैं डरता हूं उस वक्त कि कोई पूछ ना ले,
कि अगर वो रूह में समाया था तो बिछड़ा, कैसे।।
Best Breakup Shayari Hindi BF
खफा नहीं हूंँ मैं तुमसे बस कुछ उदास हूंँ जिंदगी,
तुमने लम्हे तो दिए मुझे मगर सब उलझे हुए।।
Kisi ko na pana
किसी को न पाने से ज़िंदगी खत्म नहीं होती,
पर किसी को पा के खो देने से कुछ भी नहीं रहता..!
Tere siva koi
तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं, आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर, तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।
Muddatb ke baad
मुद्दत के बाद आज उसे देख कर ‘मुनीर’,
इक बार दिल तो धड़का मगर फिर सँभल गया।
Jiske naseeb me
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।।
breakup shayari for love
Rukhsat yaar ka bhi
रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो,
हमने खुद को खुद से बिछडते देखा।
Kanch ke dil the
कांच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए,
हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया।
Palko ki is…
पलकों की इस लुका-छुपी को मैं प्यार मान लूं,
न कह के तुम हंस देती हो, कैसे मैं इंकार मान लूँ !!
Shayari – Kya hua jo
क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में हैं,
हमारी चाहत हमें चाहे ये ज़रूरी तो नहीं।
breakup shayari for girl
उसके खवाबों में रात बीतती है और ख़यालों में दिन मेरा,
उसकी सूरत सा मुझे कोई दूसरा नज़र आता नहीं…।।
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे,
फिर से आज जीने की वजह 👉 मिल गयी।।