To love our nation and consistently think of its welfare is called Patriotism. On hearing the word Desh Bhakti, the body is filled with excitement. There is a feeling that seems impossible to express in words. Here some famous desh bhakti Shayari and status (देश भक्ति शायरी 2020) has been posted in Hindi, hope you will like it.
Desh Bhakti Status And Shayari – देश भक्ति शायरी हिंदी
Desh Bhakti – Status & Shayari
न पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम सिर्फ
हिन्दुस्तानी हैं ..।।
Desh Bhakti – Status & Shayari
बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
Desh Bhakti – Status & Shayari
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं।।
Desh Bhakti – Status & Shayari
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है।।
Desh Bhakti – Status & Shayari
मुझे तन चाहिए न धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूँ इस मात्रभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए।
Desh Bhakti – Status & Shayari
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक,
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
Desh Bhakti – Status & Shayari
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
Desh Bhakti – Status & Shayari
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें.
Desh Bhakti Shayari Status | Love Filled Desh Bhakti Status Shayari देश भक्ति शायरी
Desh Bhakti – Status & Shayari
चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो
Desh Bhakti – Status & Shayari
जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
Desh Bhakti – Status & Shayari
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ !
दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!
Desh Bhakti – Status & Shayari
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें, भी परेशान हो जाएँ,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएँ.
Desh Bhakti – Status & Shayari
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
यह वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती !
Desh Bhakti – Status & Shayari
गूंजे कहीं पर शंख , कहीं पे अजान है,
बाइबिल है, ग्रन्थ सहाब है,गीता का ज्ञान है,
दुनिया में कहीं और ये मंजर नसीब नहीं,
दिखा दो दुनिया को के ये हिन्दुस्तान है।
Desh Bhakti – Status & Shayari
दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,
मजहब बीच में न आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो ,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी।
Best Desh Bhakti Shayari In Hindi On Companionship
Desh Bhakti – Status & Shayari
आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो,
खून का रंग फिर एक जैसा हो,
तुम मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो।
Desh Bhakti – Status & Shayari
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.