Touching Shayari In Hindi दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में. On This Post we are published Best Heart Touching love Shayari & Emotional Love Shayari.

Emotional Heart Touching Shayari
Emotional shayari – Intejaar ki aarju
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है
Emotional shayari – Teri hi tasveer
संगमरमर के महल में तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ प्यार तेरे ही ख्वाब सजाऊंगा,
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा,
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा।
Emotional shayari – Yaado me hamari wo
यादों में हमारी वो भी खोए होंगे
खुली आँखों से कभी वो भी सोये होंगे
माना हँसना है अदा गम छुपाने की
पर हँसते हँसते कभी वो भी रोये होंगे
Emotional shayari – Mai to dariya hu
कौन कहता है कि मैं उसके बिना नहीं रह पाऊंगा,
मैं तो दरिया हूं समंदर में उतर जाऊंगा,
वह तो तरसे की एक एक बूंद के लिए,
मैं तो बादल हूं किसी और पर बरस जाऊंगा।
Heat Touching Lines In Hindi
Emotional shayari – Jo koi samajh na sake
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।
Emotional shayari – Lamha lamha saanse
लम्हा लम्हा साँसे ख़त्म हो रही है,
जिंदगी मौत के पहलु में सो रही है,
उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत की वजह,
वो तो जमाने को दिखाने को रो रही है।
Emotional shayari – Beete pal la nahi
बीते पल वापस ला नहीं सकते ,
सूखे फूल वापस खिला नहीं सकते,
कभी कभी लगता है आप हमें भूल गए होंगे
पर दिल कहता है आप हमें भुला नहीं सकते
Emotional shayari – Maut ke baad
मौत के बाद याद आ रहा है कोई,
मिट्ठी मेरी कबर से उठा रहा है कोई,
या खुदा दो पल की मोहल्लत और दे दे,
उदास मेरी कबर से जा रहा है कोई.
4 Line Heart Touching Shayari In Hindi
Emotional shayari – Juda hone se pahle
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई है ये आँखें मुस्कुराने से पहले,
Emotional shayari – Intezar ki aarju
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है
Emotional shayari – Dil me hai jo dard
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं!
Emotional shayari – Uska chehra
जिनका चेहरा कभी हंसी का कारण था हमारे लिए,
उनके ख्वाब आज आंखों को रुलाने लगे है,
जिनके होटों पे नाम हमारा होता था आज वो होट
हमें अजनबी बताने लगे है,
और जिनकी कभी नज़रें नहीं हटती थी हमसे जनाब
आज तो वो भी हमसे नज़रें चुराने लगे है
Yaar Emotional Shayari
Emotional shayari – Ek din ham
एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे,
के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको,
पर देखना एक दिन हद से ज्यादा.. हम आपको याद आएंगे!!
Emotional shayari – Dubte hai to
डूबते हैं तो पानी को दोष देते हैं,
गिरते हैं तो पत्थर को दोष देते हैं,
इंशान भी क्या अजीब हैं दोस्तों..
कुछ कर नहीं पाता तो किस्मत को दोष देते है
Emotional shayari – Dil se roye
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
Heart touching shayari | Emotional Love Shayari

HEART TOUCHING SHAYARI 2 LINE
Emotional shayari – Sararat mere sath
अब की सावन में शरारत मेरे साथ हुआ,
मेरा घर छोड़ के पुरे शहर में बरसात हुँआ!!
Emotional shayari – Pyar ka koi rang
प्यार का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
इसका कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है!
Emotional shayari – Muddat ke baad
मुद्दत के बाद उस ने जो की लुत्फ़ की निगाह
जी ख़ुश तो हो गया मगर आँसू निकल पड़े
Emotional shayari – Dil ka karar
तुझे ख्वाबों में पाकर दिल का करार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ खुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है!
Emotional shayari – Jaruri nahi rista
जरुरी नहीं हर रिश्ता बेवफाई से ही खत्म हो..
कुछ रिश्ते किसी की बेरुखी से भी..खत्म हो जाते हैं!!
Emotional shayari – Hat baat pe ranjise
हर बात पे रंजिशे हर बात पे हिसाब,
ग़ालिब मैंने इश्क नहीं, नौकरी कर ली!!
Emotional shayari – Mohobbat nahi thi
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी ख़ामोशी को इश्क समझ बैठा!!
Heart Touching Sad Lines
Emotional shayari – Sab kuchh badal gaya
नज़र नमाज़ नजरिया सब कुछ बदल गया,
एक रोज़ इश्क हुआ और मेरा खुदा बदल गया!!
Emotional shayari – Khuda ka ahesaan
चलो उसका नहीं तो खुदा का एहसान लेते है,
वो मिन्नत से न माना तो मन्नत से मांग लेते है!!
Emotional shayari – Unki mohobbat bhi
उसकी मोहब्बत भी बादलो की तरह निकली,
छायी मुझ पर और बरस किसी और पर गयी!!
Emotional shayari – Isqe wah dariya
इश्क वह दरिया है जिसमें सभी कूद जाते हैं
कुछ ही पार होते हैं अधिकतर डूब जाते हैं।।
Emotional shayari – Aaj phir Barish
आज फिर बारिश ने कीचड़ कर दिया,
लगता है कमल खिलने का इशारा कर दिया!!
Emotional shayari – Na koi ahsaas
न कोई एहसास है, न कोई जज्बात है,
बस एक रूह है, और कुछ अनकहे अल्फाज़ है!
Emotional shayari – Sukriya ye jindgi
इतने ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए जिंदगी,
चलने का न सही, संभलने का हुनर तो आ गया!!
Emotional Love Shayari
Emotional shayari – Khusbu kaise na
खुसबू कैसे न आये मेरी बातो से यारो,
मैंने बरसो से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है!!
Emotional shayari – Lagi hai chot
लगी है चोट सीने मे जिगर फरीयाद करता है
जिसे तुम भुल बैठे वह दिल तुम्हे आज भी याद करता है!
Emotional shayari – Salamat rahe dono
खुदा करे, सलामत रहे दोनों हमेसा,
एक तुम और दुसा मुस्कुराना तेरा!!
Emotional shayari – Khushi ki chaah
खुशी कि चाह मांगी, वहां बेहिसाब गम मिले,
बेवफा तू नहीं सनम बदनसीब तो हम निकले!
Emotional shayari – Jab kisi se
जब किसी से मिलो तो दूर का ही रिश्ता रखना यारो,
बहुत दुःख देते है अक्सर सीने से लगाने वाले!!
Emotional shayari – Tere bina maine
महसूस खुद को तेरे बिना मैने कभी किया नहीं,
तू क्या जाने लम्हा कोई मैंने कभी जिया नहीं..!!
Emotional shayari – Hairan hai bahot
ऊंचाइयों पर देख कर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…!!
Emotional 2 Line Sad Shayari
Emotional shayari – Ek naya dil
रोज कहाँ से लाऊं एक नया दिल,
तोड़ने वालों ने तो मजाक बना रखा है!!
Emotional shayari – Aaj ham tere hai
कल भी हम तेरे थे आज भी हम तेरे हैं
फर्क सिर्फ इतना है कल अपनापन था आज अकेलापन है!!
Emotional shayari – Kya iljaam du
एक कब्र पर लिखा था…किसको क्या इल्जाम दूँ दोस्तों..
जिंदगी में सताने वाले भी अपने थे, और दफनाने वाले भी अपने थे!!
Emotional shayari – True hindi shayari
जिस उम्र में हमारे दांत टूटे थे,
आज-कल के बच्चों के दिल टूट जाते है!!
Emotional shayari – Sab khamosh hai
यहाँ सब खामोश हैं, कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई, किसी को नाराज़ नहीं करता।
Emotional shayari – Na jaane kyon
ना जाने क्यूँ कोस्ते है लोग बदसूरती को,
बर्बाद करने वाले तो हसीं चेहरे ही होते हैं।।!
Emotional shayari – Aakhri mulakaat
उस शाम जब आखिरी मुलाकात कर घर गया था मैं,
सच कहूं खामोश शब के सन्नाटों से मर गया था मैं !!