Read the largest collection of heart break Emotional love Shayari in hindi. So here we have published some related content on emotional Shayari in Hindi on Life, emotional shayari 2020, Emotional Shayari on Life इमोशनल शायरी, 35 best sad status shayari for her/him.

अधूरी ही सही मगर मोहब्बत तुझसे ही है ..!
Emotional love shayari – इमोशनल शायरी Emotional Shayari on Life | Emotional Shayari 2020
मुझ से मेरी चाहत का सुबूत मांगते हैं वो,
जिनका नाम ले ले कर मेरी सांसें चलती हैं..!!
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते हैं।
होश का पानी छिड़को मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो गैरों की बातों पर।
Emotional Shayari on love
उड़ जायेंगे तस्वीरों से रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम.. ! !
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा;मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल❤️ को तन्हा😟 नहीं रखा..!!
नाकारा आवारा पागल न जाने क्या क्या कहते हो।।
ये हंसी है जो चेहरे पर।।क्या कमबख्त बस यही देखते हो..!!

Emotional Shayari in Hindi For Boyfriend
नाराज़गी दूर नहीं हुई, हज़ारों बार मनाने पर,
न जाने कैसा महबूब है, अड़ गया है रुलाने पर..!!
कुछ रिश्ते जिंदगी बदल देते है,
मिले तब भी ना मिले तब भी।
मेरा और मेरी सोच का झगड़ा हुआ है, मेरी सोच ने उसे अभी तक पकड़ा हुआ है
मैं भगवान को पूजता हूं और अल्हा को भी मानता हूं, फिर भी लोग कहते लड़का बिगाड़ा हुआ हैं..!!
Sad Emotional Shayari For GF
हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया..!!
कुछ रिश्ते उम्र भर अगर बेनाम रहें तो अच्छा है,
आँखों आँखों में ही कुछ पैगाम रहे तो अच्छा है।
आँखों आँखों में ही कुछ पैगाम रहे तो अच्छा है।
वो बेवफा है, तो क्या हुआ? मत कहो बुरा उसको , जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको,
नजर ना आए तो तलाश में रहना… और कहीं दिख जाए तो पलट के न देखना उसको..!!

Sad Emotional Shayari In Hindi on khamoshi
हालात कह रहे है, अब मुलाकात नहीं होगी,
मगर उम्मीद कह रही है, ज़रा इंतज़ार कर..!!
अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,
हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह।
बहुत अजीब हो गए हैं ये रिस्ते आज कल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं।
Sad Emotional Shayari In Hindi on life
दिल मोहब्बत से भर गया है,
साहेब अब ये किसी पे फिदा नहीं होता..!!
ख़्वाबों की इमारत जमीन पर बना ली हमनें, पंछी थे पर बिलो की पनाह ली हमनें,
वक्त बदलने की सोचे थे कभी हम, पर कुछ भी नहीं है हम ये बात दिल को मना ली हमनें..!!
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है, बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,,
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा, इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है.!!

Emotional Shayari in Hindi on Life
वफ़ा की चाहत में, कुछ इस तरह रह गए,
वक़्त बदला, दुनिया बदली, वो भी बदल गयी, बस हम इंतज़ार करते रह गए ।
भर आयी मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी कई रातें,
जब तक आँसू न बहे दिल को आराम न आया।
वो लौट आयी है मनाने को,
शायद आजमा चुकी है जमाने को..!!
Kuch Emotional Shayari
मतलब कि खातिर तू प्यार करे, मगर ऐसा होता प्यार नहीं
कदर तो कि थी मैने हमेशा, मगर इसका तुझे एहसास नहीं..!!
वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही,
फिर यूँ हुआ के दर्द में सिद्दत न रही,
अपनी जिंदगी में हो गये मशरूफ वो इतना,
कि हमको याद करने कि फुरसत न रही।
उस जैसा मोती पूरे समंद्र में नही है, वो चीज़ माँग रहा हूँ जो मुक़्दर मे नही है,
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा, वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है…!!

Heart Touching Emotional Shayari
जुनून था हमें किसी के दिल में रहने का,,
नतीजा ये आया के हम दिलजले हो गए..!!😍🌹
अजीब सी वेताबी रहती है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता।
बिन Baat के ही रूठने की Aadat है, किसी अपने का साथ पाने की Chahat है,,
आप khush रहें, मेरा क्या है, मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूट jaane की आदत है।
Yaar Emotional Shayari | Emotional Shayari 2020
ना ख़ुशी की तलाश है ना गम-ए-निजात की आरज़ू,
मैं खुद से नाराज़ हूँ… तेरी बेरुखी के बाद।
अगर कोई तुम्हें रुलाए तो यह सोच कर सब्र कर लेना
कि जिंदगी के किसी मोड़ पर वह तुमसे ज्यादा रोएगा..!!
मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना, कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना…
और लिखना की मेरे होंठ खुशी को तरसे, कैसे बरसा मेरी आँखूं से पानी लिखना…!!

Emotional Shayari | इमोशनल शायरी
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था..!!
अपनी तबाहियों का मुझे गम तो है मगर,
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी।
उसे कह दो वो मेरा है किसी और का हो नहीं सकता, बहुत नायाब है मेरे लिए वो कोई और उस जैसा हो नहीं सकता…
तुम्हारे साथ जो गुज़ारे वो मौसम याद आते हैं, तुम्हारे बाद कोई मौसम सुहाना हो नहीं सकता।
Heart Touching Emotional Shayari
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
देखी जो नब्ज मेरी, हँस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ, तेरे हर मर्ज की दवा वही है
इतना प्यार देकर जो जा रही हो, तेरे बगैर अब जिना
जिना क्या,
तूने सारे दुख-दर्द मेरे बाट लिए, तेरे बगैर अब रोना रोना क्या?

” पंक्तियाँ” कोई बात बने,
में बुलाऊंगा, और तुम कुछ बोल भी दोगी…मगर
बिना बुलाये सवाल पूछो, तो बात बने…
में हसाउंगा, और तुम थोरा सा मुस्कुरा भी दोगी… मगर
में रोउ, और आके मुझे मनाओ, तो बात बने..
होंगे काफी चेहरे, मेरे साथ मेरे अच्छे वक़्त में..मगर
में हु तेरे साथ तेरे बुरे वक्त में आके कहो, तो बात बने..
मिल ही जायेंगे ऐसे जिसके साथ हसि-मजाक कर सके..मगर
समझ सके भीतर के दर्द को, मिले कोई ऐसा तो बात बने..
रूप से रूप मीले है और मिलते ही रहेगे..मगर
मिल जाये कोई रूह से रूह को टटोलने वाला, तो बात बने..
मिल ही जायेंगे प्यार करने वाले रास्ते पे…मगर
मुझे जीना है सिर्फ तेरे साथ, कोई कहे ऐसा तो बात बने..
में समझाउगा, और तुम हा से हा मिला भी दोगे… मगर
थाम लो हाथ मेरा कुछ समझाये बिना.. तो बात बने…!!