Here we are Published heart touching romantic love Shayari in Hindi, romantic status for girlfriend, boyfriend. Hope you like this romantic Shayari. बेस्ट रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई।

4 lines Hindi Romantic Shayari
Chandni Raat Badi der ke
चाँदनी रात बड़ी देर के बाद आयी,
ये मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आयी,
आज आये हैं वो मिलने मुद्दत के बाद,
आज की रात बड़ी देर के बाद आयी!
Kuchh uljhe hue sawaalo se
कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल;
ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल;
किसी को पा लेना कोई बड़ी बात तो नहीं;
पर उनको खोने से डरता है यह दिल।
Hindi Love Shayari Boyfriend
Kuchh matlab ke liye dundhte
कुछ मतलब के लिए दुढते है मुझको
बिन मतलब जो आओं तो क्या बात है
कत्लकरके तो सब ले जाएंगे मेरा दिल
कोई बातो से ले जाए तो क्या बात है
Tere pyar ka sila har haal me
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे;
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे;
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो;
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
Pyar ki kami ko pahchante
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
Chala jaunga mai dhundh ke
चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह!
Hindi Romantic Shayari For Love
Chu le aasama jami ki..
छू ले आसमान ज़मी की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर..
Har riste me viswash rahne de
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!
मोहब्बत रोमांटिक शायरी
Mera har lamha churaya apne
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
Chupa lu tujhko apni baho me
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
Ham aapke pyar me..
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।
Unki ek jhalak paane
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।
Famous Romantic Shayari in Hindi
Pyar ki tadap ko
प्यार की तड़प को दिखाया नहीं जाता,
दिल मे लगी आग को बुझाया नहीं जाता,
लाख जुदाई हो मगर, ज़िंदगी के,
पहले प्यार को भुलाया नहीं जाता।।
Palko ko hamne kabhi
पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं,
वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं,
वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो?
और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं!
hindi romantic shayari for gf
Apne jeene ke vaaste teri
मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं!
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं!
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा!
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं !!
Tum haseen ho gulaab jaisi
तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
Best two line romantic shayari
Tere har dard ko sah lenge
तेरे हर दर्द को सह लेंगे हंस के हम,
अपने वजूद की चादर बना ले मुझको।।
Aaj kuchh nahi kahna chahata hu
आज” कुछ नहीं…”कहना” चाहता हूँ…”मै,
सिर्फ़ “सुनना” है…कहा “ग़लत” था…”मैं”!!
Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend
Hamko khelti rahi duniya
हमको खेलती रही दुनिया ताश के पत्तों की तरह,
जिसने जीता उसने भी फेका जिसने हारा उसने भी फेंका।
Samjh jata hu chaalo ko magar
समझ जाता हूं चालों को मगर कुछ देर लगती है,
वो बाज़ी जीत जाते हैं मेरे चालाक होने तक।।
Satranj ka sauk nahi tha isliye
सतरंज का शौक नहीं था इसलिए धोखा खा गया,
वो मोहरे चल रहे थे हम रिश्ता निभा रहे थे।।
Meri gamo ka sabab puchte hai
मेरी गमों का सबब पूछते है दुनिया वाले,
लब ख़ामोश हैं कहीं तू बदनाम ना हो जाए।।
Romantic Love Shayari In Hindi
Hasrate machal gayi jab dekha
हसरते मचल गई जब देखा तुमने एक पल के लिए,
सोचो जरा तक क्या होगा जब मिलोगे उम्र भर के लिए।।
Pal me dusman pal me dost
पल में दुश्मन पल में दोस्त बन जायें,
इंसान की फितरत में इतना बचपन होना चाहिए।
Mohabbat Romantic Shayari in Hindi
Muskil kaam tha gam ko sametna
मुश्किल काम था गम को समेटना,
मैं खुद को बांधने में कई बार बिखरा।।
Jindgi tujh par bahut gaur kiya
जिंदगी तुझ पर बहुत गौर किया है मैंने,
रंगीन ख्यालों के सिवा कुछ भी नहीं।।
Romantic Shayari in Hindi for Husband
Unki nigaho me dub ke
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है
Rang khusbu aur mausam ka
रंग, ख़ुश्बू, और मौसम का बहाना हो गया,
अपनी ही तस्वीर में चेहरा पुराना हो गया।