Love shayari is a best way of expressing our emotions for someone. Best heart touching romantic shayari in hindi for girlfriend and boyfrieng
We bring you the latest collection of 100+ Love Shayari. Express your feelings with your love using these beautiful Romantic Shayari collection.
वो किया करते हैं नज़र अंदाज हमें अपने हिसाब से,
और हम इश्क़ कर बैठे हैं उनसे बेहिसाब से !
जब तुम मुस्कुराते हो तो बिजली गिरा देते हो,
जब तुम बात करते हो तो दीवाना बना देते हो !
तुम्हारी याद नहीं कम किसी मयख़ाने से,
जब भी तुम्हे सोचता तो सब कुछ भुला देते हो !!
मानता हूँ कि बहुत ही बदनाम हूँ मैं,
कर देता हूँ ग़लती क्योंकि इंसान हूँ मैं !
मत लिया करो मेरी बातों को तुम अपने दिल पर,
तुम्हे पता तो है कि कितना नादान हूँ मैं !!
कर दिया मदहोश हमें उन्होंने पिलाकर जाम अपने लबों से मोहब्बत का, कि अब वो कहते हैं आदत नशे की आदत ठीक नहीं हमारी।
Kar diya madhosh humein unhone peelakar jaam apne labon se mohabbat ka,Ki ab wo kehte hain aadat nashe ki theek nahi hamari…
ख़ुदा से तुम्हारी खुशियाँ माँगता हूँ,
इबादत में तुम्हारी हँसी मांगता हूँ !
सोच रहा हूँ तुमसे मांगू तो क्या मांगू,
चलो तुमसे उम्रभर का प्यार मांगता हूँ !!
कीमत पानी की नहीं बल्कि प्यास की होती है,
मोहब्बत हर किसी से नहीं बल्कि एक ख़ास से होती है!
यूं तो लव बहुत लोग करते हैं इस दुनिया में,
लेकिन कीमत लव की नहीं विश्वास की होती है !!
लाखों चेहरे हैं इस दुनिया में,
लेकिन हमें बस एक उनका ही चेहरा नज़र आता है !
और किसी को देखने की फुर्सत नहीं,
क्योंकि उनकी याद में ही ये वक़्त गुज़र जाता है !!
New romantic shayari
ना हंसने को ज़ी चाहता है, ना रोने को ज़ी चाहता है !
क्या लिखुँ मैं तुम्हारी याद में ए सनम, बस तुम्हारे पास आ जाने को ज़ी चाहता है !!
जीता हूँ बस तुम्हारा ही नाम लेकर,
जाने इसका क्या अन्जाम होगा !
मर गया कभी तो उठा कर देख लेना कफ़न मेरा,
इन होंठों पर बस तुम्हारा ही नाम होगा !!
तुमसे इश्क़ है हमें इससे इंकार नहीं,
कौन कहता है कि हमें तुमसे प्यार नहीं !
करता हूँ मैं वादा तुम्हारा साथ देने का,
बस हमें अपनी साँसों पर एतबार नहीं !
उनके इश्क़ की दस्तक़, भी बड़ी अजीब थी !
ना अपना बनाया, और ना ही किसी और का होने दिया!!
दिल लेकर हमारा कभी तोड़ ना देना,
यूं तनहा कभी तुम हमें छोड़ ना देना !
बड़ी ही हसरतें लगा बैठा है ये दिल तुमसे,
अगर कभी आऊं मिलने तो हमसे मुँह मोड़ ना लेना !!
मेरे दिल की गहराइयों में, जबसे तुमने रखे हैं कदम !
तुम्हारे नाम तब से लिख दी है, हमने अपनी यह ज़िन्दगी सनम !!
रहते हो मेरी साँसों में तुम,
मेरी यादों में तुम और ख़्वाबों में तुम !
जब भी उठाता हूँ कलम कुछ लिखने को,
बनकर शायरी आ जाते हो अल्फाजों में तुम !!
नहीं बसा पाते किसी और की,
सूरत अब इन नज़रों में,
काश कि मैंने तुम्हें,
इतने ग़ौर से ना देखा होता कभी…
काश कि तुम चाँद और मैं तारा होता,
ऊँचे गगन में एक घर हमारा होता !!
दुनिया देखती तुम्हे दूर से ही,
और तुम्हारे पास आने का हक़ सिर्फ हमारा होता !!
मांगता हूँ रब्ब से,
बस यही एक दुआ !
जब तक तेरा साथ है,
तब तक साँसे चलती रही मेरी !!
हर सांस में मुझे,
बस ख़्याल तुम्हारा आता है !
जैसे ही हिलते हैं लब जरा से,
तो नाम तुम्हारा आता है !!
आज बरसात में तुम्हारे संग नहाना है,
ख़्वाब ये मेरा बरसों पुराना है !
जो छुए बरसात की बूंदे तुम्हारे लबों को,
छीनकर उन्हें तुमसे अपने लबों पर सजाना है !
मेरी हर सुबह तुम हो,
मेरी ज़िन्दगी तुम हो !
तुम्हे पा कर सब कुछ पा लिया मैंने,
क्योंकि मेरी हर ख़ुशी तुम हो !!
तुम मुझे चाहो या ना चाहो,
इसमें मेरा कोई ज़ोर नहीं !
मेरा दिल तो क्या मेरी रूह भी,
बस तुम्हारे लिए ही तड़पते हैं !!
Best Romantic shayari 2 line
कभी उदास हो अगर तो तुम्हे अपनी हँसी दे देंगे,
ग़म हो कभी तुम्हे तो अपनी हर ख़ुशी दे देंगे !
ख़ुदा तुम्हे दे बेहद लम्बी उम्र,
एक पल भी अगर कम पड़े तो तुम्हे हम अपनी ज़िन्दगी दे देंगे !!
तुम नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो,
तुम जान थे हमारी और जान से प्यारे हो !
चाहे कितनी भी दूरियां हो हमारे दरमियाँ,
तुम कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो !
तुम्हारे लव का स्वाद,
कुछ कुछ हवा जैसा है !
कम्बख्त केवल महसूस होता है,
कि हमें छू कर गुज़रा है !!
तुम्हारे इश्क़ की गुज़ारिश थी,
इसलिए अपने हाथ फैला लिए !
वर्ना मैंने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की,
दुआ भी नहीं मांगी थी कभी !!
उन्हें गुरूर है अपने आप पर,
इतना तो उनका हक़ बनता है !
जिन्हे हम चाहते हैं,
वो कोई आम इंसान हो ही नहीं सकते !
तुम्हारी सांसों के साथ,
चलती है हमारी हर एक धड़कन !
और तुम पूछते हो,
कि हमने तुम्हे याद किया या नहीं !!
जो कभी ना पा सके,
अब तक अपनी ज़िन्दगी गुजार कर !
वो सब कुछ मिल गया हमें,
बस एक तुम्हें पा कर !!
क्यों करते हो तुम,
मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत !
और लोग कहते हैं,
मुझ ग़रीब का कोई भी नहीं !!
ज़िन्दगी में तुम्हारा साथ ही बहुत है,
हाथों में हमारे तुम्हारा हाथ ही बहुत है !
चाहे कितने भी अड़चने हो मोहब्बत में अपनी,
तुम्हारे इश्क़ का बस एहसास ही बहुत है !!
बेहद हसीं वो रात होती है,
जब भी आपसे दिल की बात होती है !
सिर्फ मुझे ही नहीं,
मेरी आदत भी बदल दी !
तेरे प्यार ने मेरी,
इबादत ही बदल दी !!
Romantic shayari for love
👉चाय के प्याले से निकलते धुएं में,
हमें आपकी मुस्कान नज़र आती है !
ऐसा खो जाते हैं हम आपकी यादों में,
कि अक्सर हमारी चाय ठंडी हो जाती है !
एक दिन उन्होंने हमसे,
क़यामत क्या है पूछ लिया !
हमने घबराकर उनसे,
तुम्हारा रूठ जाना कह दिया !!
तन्हाइयों में बुना करता हूँ,
तुम्हारे प्यार का मैं ताना-बाना !
एक सुकूं सा दे देता है,
तुम्हारा इस सुनसान दिल में आना-जाना !!
हमारी निग़ाहों में झाँकने से पहले,
जरा इतना समझ लीजिये सनम !
अगर जो पलके झुका ली हमने,
तो क़यामत हो जाएगी !!
और अगर नज़रें मिला ली हमने,
तो मोहब्बत हो जाएगी !!!
तुम्हे निगाहों में बसाने को दिल चाहता है,
तुम्हारी बाहों में आने को दिल चाहता है !
ये दिल तुमसे इतनी मोहब्बत करता है,
कि तुम्हे अपनी ज़िन्दगी बनाने को दिल चाहता है !!
कोशिश तो करता हूँ,
कि वक़्त से समझौता कर लूँ !
लेकिन इस पागल दिल में,
बसी चाहत मानती ही नहीं !!
तुम्हें समा लिया हैं मैंने इन यादों में,
फूलों सा किताबों में !
इस दिल में रहोगे अब सिर्फ तुम हमेशा,
बनकर खुशबू महकोगे मेरी सांसों में !!
रात क्या पूरी ज़िन्दगी ही बिता दूँ ,
जागकर मैं तुम्हारे लिए !
बस तुम एक बार कहकर,
तो देखो कई तुम्हें मेरे बिना नींद नहीं आती !!
काश कि कहीं कोई खुशियों की एक दुकान होती,
और हमें उसकी पहचान होती !
ले लेते हम वहाँ से आपके लिए सारी खुशियाँ,
बेशक़ उनकी कीमत चाहे हमारी जान होती !!
आपके पास अगर हम चुप भी रहें तो बातें पूरी हो जाती हैं ,
आप में, आप से और आप पर ही हमारी दुनिया पूरी हो जाती है !
तुझको लिख पाना नहीं हैं इतना भी आसान,
कि इतने सुन्दर तो लब्ज़ ही नहीं है मेरे पास…
जीने के लिए जान जरूरी है,
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है !
चाहे जितने भी ग़म हो मेरी दुनिया में,
तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है !!
बर्बाद कर दिया मुझे,
तेरी इन मस्त निगाहों ने,
सौ साल जी लेते,
अगर दीदार-ऐ-हुस्न तेरा ना किया होता…
तुम्हारी मदहोश आँखों ने
मेरे दिल का सिस्टम ही तोड़ दिया
जब से तुमने आई लव यू है कहा मझे,
मैंने तब से पढ़ना लिखना ही छोड़ दिया !!!
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ,
तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है,
तुम्हे याद करने की…
सुना है कि तेरी,
एक नज़र से ही लोग फ़ना हो जाते हैं…
मुझ गरीब को भी,
एक निग़ाह देख लो …
छुपाना चाहता हूँ तुम्हे अपनी आग़ोश में इस क़दर,
कि हवा भी गुज़रने की इज़ाजत माँगे,
हो जाऊँ मैं मदहोश तुम्हारे इश्क़ में इस क़दर,
कि होश भी आने की इज़ाजत माँगे।
कहाँ जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर,
कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुजरती,
तो ज़िन्दगी क्या ख़ाक गुजरेगी
👉तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।
बक्शा है मुझे हुस्न आपकी आँखों ने,
आप ही तो लेकर आये हो मुझे इस गुरूर-ए हद तक
Romantic sad shayari
आपकी यादों के साये में गुज़रता है ज़िन्दगी का सफ़र,
आपके ही ख्यालों के रंगों के दायरे में जो रहते हैं सदा।
आप दूर हो लेकिन दिल में यह एहसास होता है,
कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको,
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा ख़ास होता है
तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको,
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँही क़ैद रखना मुझे
है दुआ कि क़ुबूल कर लें वो मोहब्बत हमारी,
कि तमाम उम्र अब उनकी ज़ुल्फ़ों के साये में रहने को ज़ी करता है
वो करते हैं शिकायत हमसे
कि हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं,
शायद उन्हें नहीं पता कि
हमें हर मुखड़े में सिर्फ वो ही नज़र आते हैं।
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो