Love shayari You are at the right place, if you are looking for Romantic Love Shayari in Hindi or English. Sharing cute Love Shayaris is the best way to express your feelings to the person you love like anything. Here in this article, we have collected amazing best Love sms Romantic Shayaris from all over the web for you to express your feelings in front of your loved ones.Also read Dard Bhari Shayaris, Friendship Shayaris, and Chand Shayari
Below you will find amazing shayaris of love. We hope that you find the shayari that you are looking for. Read these Shayaris and spread the love.
love shayari हिंदी में 250+ टॉप लव शायरी, best love sms

आता नही था हमें इकरार करना,
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना,
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए,
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना!!

Muskurane से शुरू और रुलाने पे खतमखतम,
ये वो जुल्म है जिसे लोग #mohobbat कहते हैं.!!

हसरतें कुछ और है, वक्त की इल्तिजा कुछ और है
कौन जी सका जिंदगी अपने मुताबिक दिल चाहता कुछ और है होता कुछ और है.

किसी को चाहो तो इतना चाहो
कि किसी और को चाहने की चाहत ना रहे.

मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम

कोई प्यार में दिल तोड़ देता है तो कोई भरोसा तोड़ देता है,
कुछ सीखना है तो उस गुलाब से सीखो जो खुद टूट कर दो दिलों को मिला देता है!!

चेहरे से हसीन तो बहुत मिल जाते हैं मगर,
जिनके दिल खूबसूरत हो ऐसे लोग सिर्फ किस्मत से ही मिला करते हैं!!

एक हमसफ़र वह होता है जो पूरी जिंदगी साथ निभाए,
और एक हमसफ़र वह होता है जो चंद लम्हों में पूरी जिंदगी दे जाए.!!

पास आकर वह हमसे दूर चले गए अकेले थे हम अकेले ही रह गए,
इस दिल का दर्द अब दिखाएं तो दिखाएं किसे मरहम लगाने वाले ही जख्म दे गए.!!

लव तो खामोश रहेंगे यह वादा है मेरा तुमसे,
अगर कह बैठी कुछ निगाहें तो खफा मत होना.

अगर जिंदगी मुश्किल है तो थोड़ा आसान कर लो,
कुछ ख्वाहिशें भूल जाओ कुछ का इंतजार कर लो.
20+ best love shayari in hindi with images

कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
यूँ बात बढ़ा कर क्या करना,
तुम मेरे थे… तुम मेरे हो,
दुनिया को बता कर क्या करना।
तुम साथ निभाओ चाहत से,
कोई रस्म निभा कर क्या करना,
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
फिर तुमको मना कर क्या करना।

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम….
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं..!!

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है!!

खफा भी हो तो मुँह मोड़ कर नहीं जाना,
तुम्हें कमस हैं मुझे छोड़ के नहीं जाना!!

इश्क हारा है तो दिल थाम के क्यूँ बैठे हो
तुम तो हर बात पे कहते थे कोई बात नहीं!!

इस दिल मे प्यार था कितना, वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से, वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती !

तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं,
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं आता!!

इस दिल मे प्यार था कितना, वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से, वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती !

मेरे चेहरे की रंगत तेरे इश्क को बयां करती है
फिर क्यों ना गुरूर हो मुझे मेरी मोहब्बत पर
More