One side sad love shayari : You will get one-sided love shayari and (one side sad love shayari) on this post. Friends one-sided love shayari and (one side sad love shayari) whose heart is broken and people who love one-sided love very much, so today we have the best one-sided love shayari and (one side sad love shayari) is published for those who love on one side.

Love shayari : One side love shayari in hindi
करू न याद मगर किस तरह भुलाऊँ उसे
ग़ज़ल का बहाना करूं, और गुनगुनाऊँ उसे…💐
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये!!!
किसने कहा नसीब में मेरे नहीं है वो,
आँखों को बंद कर लूं तो वो सामने आ जाए
मत पूछ के कितनी मोहब्बत है…..
तुझसे ऐ बेखबर,
बारिश की बूँदे भी तुझे छू लें,
तो हम बादलों से जलने लगते है…..!!
ऐ कलम ज़रा रुक रुक केे चल,
क्या गज़ब का मुकाम आया है,,,,
थोड़ी देर ठहर उसे दर्द ना हो
तेरे नोक केे नीचे मेरे महबूब का नाम आया है

One side love shayari in hindi
डर लगता है मुझे अब हर शक्स कि हमदर्दी से
एक शक्स ने दिलासा देकर मेरी दुनियां हि उजाड़ दि…
ना छेड़ किस्सा -ए-उल्फत का बड़ी लंबी कहानी है,
मैं गैरो से नहीं हारा किसी अपने की मेहरबानी है..!!
पूछा नहीं ज़िन्दगी में किसी ने दिल का हाल,
अब शहर भर में जिक्र मेरी खुद कुशी का है।
बदले-बदले से दिखते हो जनाब क्या बात हो गयी, शिकायत हमसे है या फिर किसी और से मुलाकात हो गयी
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।

love shayari best
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है…
बन के रूह मेरे जिस्म में उतार जाओ तो अच्छा है…
किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर सो जाऊँ मैं…
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है…
तुझे इनकार है मुझसे, मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे, मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे, मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है तुझसे…
बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है
कभी गहराई में उतर कर देख मेरे दिल की
मेरे दिल में सिर्फ तू ही तू नज़र आयगी
अपने सारे दर्द को अल्फाजों में
बदलकर किताबो में दफ़न किया है!!
तु नहीं आती तो तेरी यादों के संग
आज एक शाम जश्न किया है!!

One side love shayari in hindi
एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें मनाएं..
कम्बख्त ये दिल कभी उनसें रुठा ही नहीं…
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने
किसे चाहा और कितना चाहा
हमें तो यह पता है कि
हमने तुम्हें चाहा और हद से ज्यादा चाहा
मुश्किल था उसको पाना,
पर मुहब्बत भी कहा आसानी से मिलती है,
गुजरना पड़ता है नदी को भी लाख रूकावटों से,
तब जाकर कहीं समुद्र से मिलता है ।
कुछ ख्वाहिश बारिश की उन बूँदों की तरह होती है. जिन्हें पाने के लिए हथेलियां तो भीग जाती है. लेकिन हाथ हमेशा खाली रह जाता है. 😭

love is shayari
जो सूरुर है तेरी आँखों में है वो बात कहां मैखाने में,
बस तू मिल जाए तो, फिर क्या रखा है ज़माने में।
एक नजर देख ले हमे जीने की इजाजत दे दे,
ए रुठने वाले… वो पहली सी मोहब्बत दे दे।
वो बोलते रहे… हम सुनते रहे…
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे।
तेरी निगाह दिल से जिगर तक उतर गयी,
दोनों को ही एक अदा में रजामंद कर गई।
मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ गयी,
खँजर से भी तेज़ लगती हैं आँखें जनाब की।

I love shayari
ज़िन्दगी में अगर कोई अच्छा लगे तो उसे सिर्फ चाहना, प्यार मत करना क्योकि प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन चाहत कभी ख़त्म नहीं होती
छोड़ दिया है हमने बेवजह किसी को तंग करना 🙅🙅🙅
जब कोई अपना मानता ही नहीं तो याद दिलाकर क्या करना😔😔
चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
जिंदगी वीरान थी और मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो।
मालूम नही कब पूरा होगा ये लम्हा इंतेज़ार का, मालूम नही कब आएगी ये बहार प्यार की, रहती है अब तो तेरे आईने की उमीद, कभी टूटने ना देना ये रिश्ता मोहब्बत का.
ना जाने क्यों हमें आंसू बहाना नहीं आता ना जाने क्यों हमें हाल-ए-दिल बताना नहीं आता क्यों वह बिछड़ गए हमसे शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.

love shayari hindi
अजीब है मेरा अकेलापन ना खुश हूं ना उदास हूं
बस खाली हूं और खामोश हूं.
टूटे हुए कांच की तरह हम चूर हो गए
किसी को लग ना जाए इसीलिए सब से दूर हो गए.
बस वही जान सकता है मेरी तन्हाई का आलम
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है.
एक उम्र गवा दी हमने चाहत में तेरी
बड़े खुशनसीब होंगे तुझे मुफ्त में पाने वाले.
अल्फाजों से क्या बयां करें हम अपनी मोहब्बत के अफसाने हमारे दिल में तो तुम ही हो तुम्हारे दिल की खुदा जाने.

for love shayari in hindi
पैगाम तो एक बहाना था इरादा तो आपको याद दिलाना था आप याद करो या ना करो कोई बात नहीं पर आपकी याद आती है बस इतना ही बताना था.
कोई प्यार में दिल तोड़ देता है तो कोई भरोसा तोड़ देता है, कुछ सीखना है तो उस गुलाब से सीखो जो खुद टूट कर दो दिलों को मिला देता है.
पाया नहीं तुझे मगर खोने से डरता हूं धोखा बेशक दिया हे तूने मुझे लेकिन मोहब्बत तुझसे शायद आज भी करता हूं.
पास आकर वह हमसे दूर चले गए अकेले थे हम अकेले ही रह गए इस दिल का दर्द अब दिखाएं तो दिखाएं किसे मरहम लगाने वाले ही जख्म दे गए.
बेपनाह मोहब्बत के बाद भी अगर कोई आपको धोखा दे दे तो यकीन मानिए वह शख्स इस दुनिया में किसी का नहीं हो सकता.

I love shayari hindi
सभी के चेहरे में वो बात नहीं होती,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती,
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करें उन्ही से हमारी ‘मुलाकात’ नहीं होती.
वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बे पनाह हो..!!
गलतफहमी से बढ़कर दोस्ती का दुश्मन नहीं कोई..
परिंदों को उड़ाना हो तो बस शाखा हिला दीजिए….
अनदेखे धागो से, यूँ बांध गया कोई
वो साथ भी नही,और हम आजाद भी नही.. !!

New one side love shayari in hindi
पूछती हो ना मुझसे तुम हमेशा की,
मैं कितना प्यार करता हूँ तुम्हे,
तो गिन लो.. बरसती हुई इन बूंदों को तुम!
पागल सा बच्चा हू….पर _दिल से सच्चा हू….
थोडासा आवारा हू…पर तेरा ही दिवाना हू..
उदास छोड़ गया वो मुझको ,
खिल उठता था मैं जिसके मुस्कुराने से !!
सरे राह जो उनसे नज़र मिली,
तो नक़्श दिल के उभर गए,
हम नज़र मिला कर झिझक गए,
वो नज़र झुका कर चले गए।
मेरे चेहरे की रंगत तेरे इश्क को बयां करती है
फिर क्यों ना गुरूर हो मुझे मेरी मोहब्बत पर

love shayari hindi for gf
अब नीद नही आती ,
उसने साजिश कुछ ऐसी रची है,
दिन की क्या बात करे ,
हमारी राते भी अब थोडी बची है ।
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!
दिल का हाल बताना नहीं आता…
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता ….
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़ ….
मगर बात करने का बहाना नहीं आता….
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है ,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं ,
जलकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है
माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है
नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने
पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है…