माँ पर शायरी, hindi Maa shayari, माँ शायरी 2 लाइन, Shayari on maa, mother thought in hindi, 2 line maa status, हिंदी में माँ शायरी, mother’s Day special quotes.etc and share your feelings with friends and family.
माँ शायरी 2 लाइन | Maa Shayari In Hindi | माँ पर शायरी हिंदी में
Maa Shayari – माँ के लिए शायरी
“कमा के इतनी दौलत भी मैं अपनी “माँ” को दे ना पाया,
के जितने सिक्कों से “माँ” मेरी नज़र उतारा करती थी..।।”
Maa Shayari – बेस्ट माँ शायरी
फर्क नहीं पड़ता ये दुनिया क्या कहती है,,
मैं सुंदर हूंँ बहुत मेरी माँ कहती है।।
Maa Shayari – माँ की ममता शायरी
तकलीफ मुझे होती हे और वो पुरी रात नहीं सोती,
कैसे बताऊँ ऊसके बारे मे, माँ शब्द मे बयान नहीं होती..!!
Ma Shayari – माँ पर शायरी
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है
Maa Shayari – माँ के लिए स्टेटस
कोई दुआ असर नहीं करती, जब तक वो हम पर नजर नहीं करती,
हम उसकी खबर रखे न रखे, वो कभी हमें बेखबर नहीं करती।
Maa Shayari – Shayari on mothers
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं, हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं, मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।
Ma Shayari – माँ प्यार शायरी
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है मुझे,
रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे-पीछे भागती थी।।
Ma Shayari – प्यारी माँ शायरी
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है
Maa Shayari – mother love shayari
रुके तो चांद जैसी है चले तो हवाओं जैसी है,
वह माँ ही है जो धूप में भी छांव जैसी है..!!
Maa Shayari – Mom love status
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानती हूँ।।
Ma Shayari – Maa ke liye shayari
जन्नत का हर लम्हा….दीदार किया था,
गोद मे उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।।
Maa Shayari – Best Maa Shayari
बालाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं।
Maa Shayari – Shayari on mothers
वह माँ ही है जिसके रहते, जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर, माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
Maa Shayari – माँ का कर्ज़ शायरी
है एक कर्ज़ जो हर दम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है, सब पर उधार रहता है ! !
Maa Shayari – Maa ki dua shayari
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस सिर्फ एक माँ ही है जो कभी खफा नहीं होती..!!
Maa Shayari – माँ पर बेहतरीन शायरी
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है..!!
Maa Shayari – माँ पर प्यार भरी शायरी
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
वह मेरी माँ बाप की बदौलत है..!!
Maa Shayari – माँ की याद में शायरी
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया।
Maa Shayari – माँ स्टेट्स शायरी
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस सिर्फ एक माँ ही है जो कभी खफा नहीं होती।।
Maa Shayari – माँ लव शायरी
कुछ पा ना सके तो क्या गम है,
माँ बाप को पाया है यह क्या कम है।।
Maa Shayari – मां का अर्थ
Mother का ” M ” ही महत्वपूर्ण है।
क्युकी “M” के बिना बाकी सब other है।
Maa Shayari – बेस्ट माँ शायरी
न अपनों से खुलता है, न गैरो से खुलता है,
ये जन्नत का दरवाजा है, माँ के पैरो से खुलता है!!
Maa Shayari – माँ का अहसास शायरी
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई …
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है।
Maa Shayari – Best Shayari On Maa
मेरी किस्मत मे आज एक भी गम ना होता,
अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ को होता..!!
Maa Shayari – मिस यू माँ शायरी
मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है, अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है।वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है, मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।। miss you maa।।
Maa Shayari – Mother love shayari
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।
Maa Shayari – माँ-बाप के लिए शायरी
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर, याद रखना कि माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से, ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।।