प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी | Best ever Pyar Ka ehsaas Shayari and Quotes in Hinhi | दिल का एहसास शायरी
Read ehsaas-e-shayari प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी | Pyar Ka ehsaas Shayari | दिल का एहसास शायरी | प्यार का एहसास कराने वाली शायरी | मोहब्बत का एहसास शायरी | खूबसूरत एहसास शायरी
खूबसूरत एहसास शायरी
रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ,
कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम,
तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ।
सिर्फ नजदीकियों से मोहब्बत हुआ नहीं करती
फासले जो दिलों में हो तो फिर चाहत हुआ नहीं करती
अगर नाराज़ हो खफा हो तो सिकायत करो हमसे
खामोश रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करती…!!!
दिल का एहसास शायरी
मैं अपने सारे एहसास समेट ले जाऊँगा
हौंसला रख मैं बहुत दूर चला जाऊँगा!
सारा दिन लग जाता हैं खुद को समेटने मे,
लेकिन फिर रात को यादों की हवा चलती हैं और हम फिर से बिखर जाते हैं
प्यार का एहसास कराने वाली शायरी
हर खुशी को खुशी मत समझो .
हर गम को गम मत समझो
अगर दुनिया मे जीना है यारो तो
अपने को किसी से कम मत समझो
दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं
प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी
भीड़ भाड़ को छोड़ आए हैं बस तन्हाई भाई है.
वहां बहुत बेचैनी भोगी यहां खुमारी छाई है.
वो सवाल अब यहां नहीं हैं जिनके उत्तर मुश्किल थे.
जितनी हमने इच्छा की थी उतनी राहत पाई है
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है
Pyar ka ehsaas shayari
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं
कलम उठाई है, लफ्ज नही मिलता,
जिसे ढूँढ रहा हूँ वो शक्स नही मिलता,
फिरते हो तुम जमाने की तलाश में,
बस हमारे लिए तुम्हें वक्त नही मिलता
प्यार का एहसास शायरी
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं
सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत न मिली
khubsurat ehsaas shayari
हमें कोई ग़म नहीं था ग़म-ए-आशिक़ी से पहले,
न थी दुश्मनी किसी से तेरी दोस्ती से पहले,
है ये मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें,
तेरे ग़म ने मार डाला मुझे ज़िन्दग़ी से पहले
तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है..
चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है..
ला के जिस रोज़ से छोड़ा है तुने भवँर में मुझको..
मुझको दरिया का किनारा भी बुरा लगता है
Pyar ka ehsaas shayari in hindi
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं,
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं,
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !
बस तेरे नाम से मेरा नाम जुडा रहे ।
इससे नहीं फर्क बेवफाई या वफा करे ।
कुछ तो हो तेरे नाम का पास मेरे ।
तेरे गम से ही बेशक मेरा दिल भरा रहे ।
Pyar ka ehsaas quotes in hindi
किसी की याद दिल में आज भी हैं
भूल गए वो मगर प्यार आज भी हैं
हम खुश रहने का दावा तो करते हैं मगर
उनकी याद में बहते आंसू आज भी हैं…!!!
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
Pyar ehsaas shayari
जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की,
अगर इंसान को इंसान में इंसान नजर आए
प्यार का एहसास शायरी इन हिंदी
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है, उसकी फर्याद न कर
अपनेपन का एहसास शायरी
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,
खुद नज़रों में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,
इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हुए
तु ही मिल जाए मुझे बस इतना ही काफी है,
मेरी हर सांस ने बस ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यूँ दिल खिंचा चला जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है
मोहब्बत का एहसास
तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे !
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे !!
तेरे सर से हिज़ाब का सरकनाएक शायर का चाँद पे फ़िदा हो जाना,
और दोनों का इक साथ होनाकाश! ऐसा हो मेरे इश्क का पैमाना।
Rishton Ka Ehsaas Shayari
ना कर भरोसा बदरंग दुनिया का चेहरो पर नकाब होते हैं !!
मासूमियत के पीछे कभी कभी छुपे कई राज होते हैं😒😒
सारे ज़माने में बंट गया वक़्त उनका 💔
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने आए!!
Rishton ka ehsaas
माना की मोहोब्बत के किस्से मशहूर होते है
मगर दुनिया के भी कुछ अपने दस्तूर होते है
दुनिया कायम है इसलिए की वो है पत्थर की
जबकि शीशे कें दिल ही चकना चूर होते है…!!