Read Popular Rahat Indori Shayari in Hindi राहत इंदौरी की मशहूर शायरी हिंदी में।
राहत इंदौरी का वास्तविक नाम राहत कुरैशी था, जिसे बाद में राहत इंदौरी के नाम से जाना गया, उनका जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर में हुआ था उनके पिता का नाम रफतुल्लाह कुरैशी और उनकी माता का नाम मकबूल उन निसा बेगम था।
राहत इंदोरी ने अपनी स्कूली शिक्षा नूतन स्कूल इंदौर से की, जहाँ से उन्होंने अपनी हायर सेकंडरी पूरी की। राहत जी ने 1973 में इस्लामिया करीमिया कॉलेज, से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से उर्दू साहित्य में MA किया और स्वर्ण पदक जीता। सन् 1985 में उर्दू मुख्य मुशायरा नामक उनकी थीसिस के लिए सम्मानित किया गया था। राहत इंदोरी जी ने मुशायरा और कवि सम्मेलन में 35 – 45 वर्षों तक प्रदर्शन किया। 10 August 2020 को कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। आज हमारे बीच राहत इंदोरी जी नहीं रहे लेकिन उनकी यादें हमेशा साथ रहेंगी।

Rahat indori shayari in hindi | राहत इंदौरी की मशहूर शायरी हिंदी में
Rahat Indori – Status & shayari
इश्क़ में जीत के आने के लिए काफी हूं, मैं निहत्था ही जमाने के लिए काफी हूं, मेरी हर हकीकत को मेरी ख़ाक समझने वाले.. मैं तेरी नींद उड़ाने के लिए हीं काफी हूं।।
Rahat Indori – Status & shayari
ये सहारा जो नहीं हो तो परेशां हो जायें , मुश्किलें जान ही ले लें अगर आसां हो जायें… ये जो कुछ लोग फरिश्तों से बने फिरते हैं, मेरे हत्थे कभी चढ़ जाएं तो इंसान हो जाएं।।
Rahat indori shayari on life in hindi
Rahat Indori – Status & shayari
अगर खिलाफ है होने दो जान थोड़ी है, ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है, लगेगी आग तो आएँगे घर कई जद में, यहाँ पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है।।
Rahat Indori – Status & shayari
मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर, मगर हद से गुजर जाने का नईं
सितारें नोच कर ले जाऊँगा, मैं खाली हाथ घर जाने का नईं , वबा फैली हुई है हर तरफ, अभी माहौल मर जाने का नईं
वो गर्दन नापता है नाप ले, मगर जालिम से डर जाने का नईं।।
Rahat Indori Shayari on life
Rahat Indori – Status & shayari
घर से ये सोच के निकला हूँ कि मर जाना है, अब कोई राह दिखा दे कि किधर जाना है , जिस्म से साथ निभाने की मत उम्मीद रखो , इस मुसाफ़िर को तो रस्ते में ठहर जाना है।।
Rahat Indori – Status & shayari
तेरी हर बात मोहब्बत में गवारा कर के , दिल के बाज़ार में बैठे हैं ख़सारा कर के , आते जाते हैं कई रंग मेरे चेहरे पर , लोग लेते हैं मज़ा ज़िक्र तुम्हारा कर के , एक चिंगारी नज़र आई थी बस्ती में उसे , वो अलग हट गया आँधी को इशारा कर के।।
Rahat indori shayari in hindi text
Rahat Indori – Status & shayari
मैं एक गहरी ख़ामोशी हूं आ झिंझोड़ मुझे , मेरे हिसार में पत्थर-सा गिर के तोड़ मुझे , बिखर सके तो बिखर जा मेरी तरह तू भी , मैं तुझको जितना समेटूँ तू उतना जोड़ मुझे।।
Rahat Indori – Status & shayari
जहाँ पे कुछ भी नहीं है वहाँ बहुत कुछ है , ये कायनात तो है खाली हाशिया मेरा , बुलंदियों के सफर में ये ध्यान आता है , ज़मीन देख रही होगी रास्ता मेरा।।
Rahat indori attitude shayari in hindi
Rahat Indori – Status & shayari
सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें, जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे, शाखों से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम, आंधी से कोई कह दे की औकात में रहें।।
Rahat indori popular Shayari in Hindi राहत इंदौरी की मशहूर शायरी हिंदी में
Rahat Indori – Status & shayari
फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए , जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए , भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए , पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए।।
Rahat Indori – Status & shayari
कभी अकेले में मिलकर झंझोर दूंगा उसे , जहां-जहां से टूटा है जोड़ दूंगा उसे , मुझे छोड़ दिया उसने ये कमाल है उसका , इरादा मैंने किया था छोड़ दूंगा उसे।।
Rahat Indori – Status & shayari
हर एक हर्फ़ का अंदाज़ बदल रखा हैं, आज से हमने तेरा नाम ग़ज़ल रखा हैं, मैंने शाहों की मोहब्बत का भरम तोड़ दिया, मेरे कमरे में भी एक “ताजमहल” रखा हैं
Dr. Rahat Indori Famous Shayari / राहत इंदौरी की मशहूर शायरी हिंदी में
Rahat Indori – Status & shayari
हालात ने चेहरे की चमक छिन ली वरना , दो चार बर्ष में बुढ़ापा नही आता , इस तरह मसायल के जहन्नुम में जला हूँ।
अब कोई भी मौषम में पशीना नहीं आता।
Rahat Indori – Status & shayari
आँखों में पानी रखों होंठो पे चिंगारी रखो, जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो, राह के पत्थर से बढ के कुछ नहीं हैं मंजिलें, रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो।।
Rahat Indori – Status & shayari
फ़ैशला जो कुछ भी हो मंज़ुर होना चाहिए , जंग हो या इश्क़ हो भरपूर होना चाहिए , कट चुकी है उम्र सारी जिनकी पत्थर तोड़ते , अब तो इन हाथों मे कोहिनूर होना चाहिए
Rahat Indori ki Dard Bhari Shayari राहत इंदौरी की दर्द भरी शायरी
Rahat Indori – Status & shayari
अजनबी ख़्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ , ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे कि उड़ा भी न सकूँ , फूँक डालूँगा किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया , ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ।
Rahat Indori – Status & shayari
लू भी चलती थी तो बादे-शबा कहते थे,पांव फैलाये अंधेरो को दिया कहते थे,उनका अंजाम तुझे याद नही है शायद,और भी लोग थे जो खुद को खुदा कहते थे।
Rahat Indori – Status & shayari
चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये हैं, इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हैं, महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश, जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है।।
राहत इंदौरी की दर्द भरी शायरी / Rahat Indori Sad Shayari In Hindi
Rahat Indori – Status & shayari
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे , फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे , ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे , अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
Rahat Indori – Status & shayari
हाथ ख़ाली हैं तेरे शहर से जाते जाते , जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते , अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है , उम्र गुज़री है तेरे शहर में आते जाते।
Rahat Indori – Status & shayari
तेरी हर बात मोहब्बत में गँवारा करके , दिल के बाज़ार में बैठे हैं खसारा करके , मैं वो दरिया हूँ कि हर बूंद भंवर है जिसकी,
तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके।
Rahat Indori Best Love Shayari In Hindi राहत इंदौरी शायरी हिंदी लव
Rahat Indori – Status & shayari
कभी दिमाग़ कभी दिल कभी नज़र में रहो , ये सब तुम्हारे ही घर हैं किसी भी घर में रहो , जला न लो कहीं हमदर्दियों में अपना वजूद , गली में आग लगी हो तो अपने घर में रहो।।
Rahat Indori – Status & shayari
आग के पास कभी मोम को लाकर देखूं , हो इज़ाज़त तो तुझे हाथ लगाकर देखूं , दिल का मंदिर बड़ा वीरान नज़र आता है,
सोचता हूँ तेरी तस्वीर लगाकर देखूं।।
Rahat Indori – Status & shayari
जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, ज़वाब तो दे , मै कितनी बार लूटा हूँ, मुझे हिसाब तो दे , तेरे बदन की लिखावट में है उतार चढाव बहुत , मै तुझको कैसे पढ़ू, मुझे किताब तो दे।।
Shayari By Rahat Indori On Love राहत इंदौरी लव शायरी हिंदी
Rahat Indori – Status & shayari
अब जो बाज़ार में रखे हो तो हैरत क्या है , जो भी देखेगा वो पूछेगा की कीमत क्या है , एक ही बर्थ पे दो साये सफर करते रहे , मैंने कल रात यह जाना है कि जन्नत क्या है।।
Rahat Indori – Status & shayari
जवान आँखों के जुगनू चमक रहे होंगे , अब अपने गाँव में अमरुद पक रहे होंगे , भुलादे मुझको मगर, मेरी उंगलियों के निशान , तेरे बदन पे अभी तक चमक रहे होंगे।।
Rahat Indori – Status & shayari
सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे , चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे , ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल , मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे।।
Two line shayari of rahat indori राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
Rahat Indori – Status & shayari
अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को ,
मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं ,
Rahat Indori – Status & shayari
बादशाहो से भी फेंके हुए सिक्के ना लिए
हमने ख़ैरात भी मांगी है तो खुद्दारी से..
Rahat Indori – Status & shayari
बस एक तुम्हे मांगने के बाद,
बाकि सब तुम्हारे लिए ही मांगा है।।
Rahat Indori – Status & shayari
जागने की भी जगाने की भी, आदत हो जाये,
काश तुझे भी किसी शायर से मोहब्बत हो जाए।।
Rahat Indori – Status & shayari
चलने का हौसला नहीं रुकना मुहाल कर दिया,
इश्क़ के इस सफ़र ने तो मुझ को निढाल कर दिया ,
Rahat Indori – Status & shayari
उम्र भर चलते रहे आँखों पे पट्टी बाँध कर
जिंदगी को ढ़ूंढ़ने में जिंदगी बर्बाद की
Rahat indori 2 line hindi shayari राहत इंदौरी शायरी हिंदी २ लाइन
Rahat Indori – Status & shayari
अफवाह थी की मेरी तबियत ख़राब हैं
लोगो ने पूछ पूछ के बीमार कर दिया ।।
Rahat Indori – Status & shayari
दो गज सही ये , मेरी मिलकियत तो हैं
ऐ मौत तूने मुझे , ज़मीदार कर दिया।।
Rahat Indori – Status & shayari
शाम ढले हर पन्छी को घर जाना पड़ता है।
कौन ख़ुशी से मरता है यहाँ मर जाना पड़ता है।
Rahat Indori – Status & shayari
अभी गनीमत है सब्र मेरा अभी लबालब भरा नहीं हुँ,
वो मुझको मुर्दा समझ रहा है उसे कहो मैं मरा नहीं हुँ।।
Rahat Indori – Status & shayari
ये हादसा तो किसी दिन गुजरने वाला था
मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था।।
Rahat Indori – Status & shayari
तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो
Rahat Indori – Status & shayari
फूलों की दुकानें खोलो, खुशबू का व्यापार करो
इश्क़ खता है तो, ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो