Ultimate True Love Thoughts in Hindi with heart touching Love images
True Love Thoughts in Hindi – Love is the most valuable blessing given to man commonly. Love is an encounter, which isn’t really equivalent and together in everybody’s psyche. Yet, on the off chance that you have love for somebody, you are prepared to do anything for somebody’s bliss, at that point you are enamored. Love is something you don’t have to communicate. On the off chance that you have love for somebody, at that point that affection is obvious in your eyes. At the point when we are enamored with somebody, that second is the most joyful and essential snapshot of our life.

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान💃🏼 हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान 💞 हो तुम।।
मुलाक़ात उस से भी करना, फ़ुरसत में किसी दिन,
देख कर आईने में जिसे, हर रोज़,गुज़र जाते हो….!!!
ये जो डूबी है, मेरी आँखें अश्कों के दरिया में,
ये तेरे मासूम चेहरे पर भरोसे की सजा है..

तेरे पास नहीं, तेरे साथ हूँ ,
बस जीने के लिए इतना ही काफी है ।
“प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते हैं,
असल में प्यार ❤️ आपको ढूंढ लेता है |”
वे मुझे संवारते जा रहे थे और हम उनके रंग में रंगने लगे ।
तुझसे प्यार मुझे कुछ ऐसा, तू जहर दे मेरे लिए अमृत जैसे लगे..!!
बाहों में उनके मैं खोने लगा,
प्यार हमको बेपनाह होने ।
कभी कभी दिल वो देख लेता है
जिस से आंखे नहीं देख पाती
तुझे इतने दिन tolerate किया अब मन करता है
लाइफटाइम तू भी मुझे Tolerate कर । Be With Me Forever.

Best love quotes with Images
तेरा भरोसा मुझपे, मैं इसे कभी टूटने न दूँगी,
चाहे कितनी भी मुसीबत आए, मैं तेरा साथ कभी छूटने न दूंगी
लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए
जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके!
तेरे लिए सब कुछ करने का मन करता है,
तू बता मुझपे तू कितना मरता है?
टॉप 100+ बेस्ट लव कोट्स हिंदी
पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर की थम के रह,
आज मुहब्बत के चक्कर में सुकून गिरवी रखना पड़ा,,,
तू बन जा मेरी कि इस कदर चाहूंगा तुझे
कि लोग दुआ करेंगे तुझसा नसीब पाने के लिए..
सबसे उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया,
इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ ,,
Heart Touching Love Thoughts
तेरे संग खुश रहने लगी हूँ, जो किसी से न कही तुझसे कहने लगी हूँ ,
आँखे बंद करके तेरे संग चल दू भरोसा इतना करने लगी हूँ ।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया…
अब खुद को तेरे सामने खोलने का दिल करता है,
तुझसे मोहोब्बत है 24 घंटे यही बोलने का मन करता है ।
Love Thoughts with images
इतनी नज़दीकिया न बढाओ की ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये
और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए ।
बड़ी गरज से चाहा है तुझे बड़ी दुआओं से पाया है तुझे
तुझे भूलने की सोचूं भी तो कैसे किस्मत की लकीरों से चुराया तुझे…!!
प्यार की सबसे अच्छी बात अगर चल गई तो ज़िंदगी कट जाती है
नहीं चली तो शायरी सवार जाती है…!!!
पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर,
की थम के रह गई ज़िन्दगी..!!!
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे…!
वो मझे ये बोल कर चली गई की कुछ करते है नहीं,
इतने सालों में भी उसे पता ना चला की मैं बेपरवाह हूँ लापरवाह नहीं,,,
कभी कभी लोग अपने आप से रूठ जाते है
किसी और को मनाते-मनाते…!!!
अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह
हम से भी ज़्यादा करता है
लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते,
मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था,,,
Heart Touching love thought
कुछ लोग साथ रह के भी वो नहीं सीखा पाते,
जो उसने छोड़ के सीखा दिया…!!
प्यार तो दिल से होना चाहिये…. किस्मत का क्या है…
वो तो कभी भी बदल सकती है….!
आग जो लगी थी, वो कम ना है तुझे भूलने का गम ना है
ऐसे तो बहुत कुछ दिया ज़माने ने, पर आपके बिना हम – हम न है
Best Hindi Love Thoughts
चेहरा जो मैंने ख्याबों में देखा था उस जैसी लगाती हो
तुम इंसानों के बीच होते हुए भी परी जैसी लगती हो..!!
कई बार ली है तुमने तलाशियाँ मेरे दिल की
बताओ कभी कुछ और मिला है तुम्हारे सिवा!!
जान ही चाहिए था ना तो मांग लेते, हम ख़ुशी ख़ुशी दे देते आपको,
ऐसे भी हम रोज थोड़ा थोड़ा धुयें में उड़ा देते है,,,