Read the sad collection Tute Dil Ki Shayari sms in Hindi, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी,जख्मी दिल शायरी हिंदी, Tute dil ki photo, Toota Dil Shayari and sad love Hindi Shayari.

Sad Collection Tute Dil Ki Shayari Sms In Hindi, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी
Sad Shayari – Betaab se rahte hai
बेताब से रहते हे तेरी याद मे अक्सर,
रात भर नहीं सोते तेरी याद मे अक्सर,
जिस्म मे दर्द का बहाना सा बना के,
हम टूट के रोते हैं तेरी याद मे अक्सर।
Sad Shayari – Log kahte hai
लोग कहते हैं मगरुर हो गया हूं इस जहां में,
मेरे चेहरे की उदासी को पढ़ने वाला ही चला गया।
उसके बिना अब ये आंखें भी रोने से डरती है,
इन आंखों की नमी को पढ़ने वाला ही समय है।।
Sad Shayari – Aashu peete hai
आंसूं पीते हैं प्यास बुझाने के लिये,
आग हमने ही लगायी थी खुद को जलाने के लिये,
इस जनम में तो मुमकिन नहीं,
और जनम लगेंगे आपको भुलाने के लिये।
Sad Shayari – Mai khud bhi tujhse
मैं खुद भी तुझसे मिलने की कोशिश नहीं करूँगा,
क्योंकि नहीं चाहता कोई मेरे लिए बदनाम हो जाये,
उजाले अपनी यादों के मेरे साथ रहने दो,
जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाये।
Sad Shayari – Kya karunga uska
क्या करूँगा उसका इंतज़ार कर के,
जब चली गई वो मुझे बर्बाद कर के,
सोचा था अपना भी एक जहाँ होगा,
मगर मिली सिर्फ तन्हाई उनसे प्यार कर के.
Sad Shayari – Koi shayar koi fakir
Koi Shayar Koi Fakir Ban Jaye,
Aapko Jo Dekh Le Wo Khud Tasveer Ban Jaye,
Na Phoolo Ki Zarurat Na Kaliyo Ki,
Jaha Aap Kadam Rakhe Wahi Tasveer Ban Jaye.
Sad Shayari – Uske chale jane
उसके चले जाने के बाद
हम मोहब्बत नहीं करते किसी से
छोटी सी जिन्दगी है
किस किस को अजमाते रहेंगे.
Sad Shayari – Tujhe khona bhi
तुझे खोना भी मुश्कील है, तुझे पाना भी मुश्कील है.
जरा सी बात पर आंखें भीगो के बैठ जाते हो,
तुझे अब अपने दील का हाल बताना भी मुश्किल है,
उदासी तेरे चहरे पे गवारा भी नहीं लेकीन,
तेरी खातीर सीतारे तोड़ कर लाना भी मुश्कील है,
Sad Shayari – Gunaah kar ke
गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं.
Sad Shayari – aek din jab ham
एक दिन जब हम दुनिया से चले जायेंगे ,
मत सोचना हम आपको भूल जायेंगे,
बस एक बार आसमान के तरफ देखना,
मेरे पैगाम सितारों पर लिखे नज़र आएंगे…
Sad Shayari – kaise bhul jaye
Un Pal Ki Khushiyo Ko Hum Kaise Bhul Jaye
Hum Kitne Akele Hain Koi Jaake Unhe Bataye,
Kisi Mod Pe Miloge Ye Intzar Hain Dil Ko,
Ek Baar Aa Jaao Kya Pata Hum Fir Mil Na Paye.
Sad Shayari – Door tak tanhayi
दूर तक तन्हाई का सफर हैं,
न कोई साथी न हमसफर हैं,
चलते हैं दिल के सहारे ये सोच कर,
की अगले ही मोड़ पे खुशियों का सहर हैं.
Sad Shayari – Kabhi to chand
कभी तो चाँद असमान से उतरे और आम हो जाये,
तेरे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाये,
अजब हालत हुए की दिल का सौदा हो गया,
मुहब्बत की हवेली जिस तरह नीलम हो जाये।
Sad Shayari – Dard jahir kabhi
दर्द ज़ाहिर कभी करने नहीं देता मुझको,
अश्क आंखों में भी भरने नहीं देता मुझको,
जानता हूँ, कि मैं अब टूट चुका हूँ लेकिन,
वो तो इक शख़्स है जो बिखरने नहीं देता मुझको.
Sad Shayari – Yaha logo ne
यहाँ लोगों ने खुद पे परदे इतने डाल रखे हैं,
किस के दिल में क्या है नज़र आना भी मुश्कील है,
तुझे जींदगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली,
पर एक पल के लिए तुझे भुलाना भी मुश्कील है
Sad Shayari – Dafan hu uske
दफ़न हु उस के घर के पास कब्रिस्तान में,
मगर फिर भी वो रोती है,
खुद ही तो कहा करती थी ,
बना लो क़रीब कोई ठिकाना मिलना आसान हो जाए।।
Sad Shayari – Jis din spno me
जिस दिन सपनो में उनका दीदार हो जाता है,
उस रात सोना दुस्वार हो जाता है,
मरता हे कोई हम पर भी,
ये सोच कर अपने आप से प्यार हो जाता है
Sad Shayari – Jhuki huyi palko
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाई जजबात मेरे…..,
जिसे दुनियाँ में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया.
Sad Shayari – Koi nikalta hai
कोई निकलता है कोई दिल में बस जाने के बाद,
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद.
जो पास होता है उसकी कद्र नही होती,
कमी महसूस होती है दूर जाने के बाद.
Sad Shayari – Yeh aarzoo nahi
यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम;
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम;
जिसको जितना याद करते हैं;
उसे भी उतना याद आयें हम.
Sad Shayari – Jindgi dene wale
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये.
Sad Shayari – Na jindgi mili
ना ज़िन्द्दगी मिली न वफ़ा मिली,
क्यों हर ख़ुशी हमसे खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे,
सच्चा प्यार करने की क्या खूब सजा मिली
Sad Shayari – har sapna kisi ka
हर सपना किसी का पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिना अधुरा नहीं होता,
जो रौशन करता हैं सब रातों को….,
वो चाँद भी तो हर रात पूरा नहीं होता.
Sad Shayari – khuda ne jab
खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा
तो खुद भी ज़रूर आजमाया होगा
हमारी तो औकात ही क्या है
इस इश्क़ ने खुदा को भी ज़रूर रुलाया होगा
Sad Shayari –
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको
Sad Shayari – Kaash ye zalim
काश ये जालिम जुदाई न होती! ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती! न हम उनसे मिलते न प्यार होता…. Read