Shayeris

Two Line hindi Shayari with images | दो लाइन हिंदी शायरी

Best collection Two Line hindi Shayari with images | दो लाइन हिंदी शायरी, 

Read the largest collection two lines shayari, Two lines shayari in hindi, 2 line shayari hindi, bet two line shayari hello, guys you are looking short two line shayari to express your feeling on love and sad moments if yes please visit this 2 line shayari article.

Two Line hindi Shayari with images

TWO LINE HINDI SHAYARI WITH IMAGES | दो लाइन हिंदी शायरी 

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं!!


Best Shayari In Hindi For Life

कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,,
तुम आओ तो सही, हम शाम को सवेरा कह देंगे.. 

Two Line Hindi Shayari Collection

चुप हूँ तो पत्थर न समझ मुझे,
दिल पे असर हुआ है किसी अपने की बात का…!!! 
 

Best Shayari In Hindi 2020

मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ…
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी…

TWO LINE SHAYARI दो लाइन शायरी SHORT SMS SHAYARI


हिंदी लव कोट्स स्टेटस दिल छूने वाले..!!!

 2 Line Sad Shayari

सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ , 
अभी तक इस सोच में हुँ कि और क्या सोचुँ !!

Hindi Love Shayari

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर , उधर भी होगा..

Two line shayari

मैं तेरे इश्क़ में करोना हो जाऊं
तू मुझे छू ले मै तेरा हो जाऊं 😎😎
 

TWO LINE HINDI SHAYARI ON LOVE | दो लाइन शायरी हिंदी में लिखी हुई

Best Hindi Love Quotes
 

Best Shayari In Hindi

हमने दिल में दर्द दबाए रखा, 
बस यु ही माहौल बनाए रखा,,, 
 

Two Line Love Shayari For Her

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी…!!! 

दो लाइन शायरी हिंदी में

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा …!! 

TWO LINE HINDI SHAYARI WITH IMAGES | दो लाइन हिंदी शायरी 

 
Hindi Love Quotes images in 2019

Best Shayari In Hindi 2 Lines

छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना ,
अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते हैं.!!! 
✤✤✤✥✤✤✤✤

Two Line Shayari In Hindi

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
💘💘💘

Alone 2 Line Love Quote In Hindi

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही !!!!

2 LINE LOVE QUOTES IN HINDI | BEST LOVE LINE IN HINDI…!!! 

 
2 line LOVE QUOTES IN HINDI

Two Line Hindi Shayari 

शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए….!!! 
 

Two Line Sad Love Quote

मुद्दतों बाद उनसे मुलाकात हुई कुछ इस तरह ,
कि फिर वो एक मुलाकात हमे मुद्दतों तक याद रह गई !!! 
 

Heart Touching 2 Line Love Quote

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
 

MOST 2 LINES HINDI SHAYARI ! टॉप 100+ बेस्ट  दो लाइन हिंदी शायरी

 
Most Love Quotes In Hindi

Bewafa Two Line Shayari

ना उड़ाओ परिंदों को, मुंडेर से अपनी…
ना जाने कौन आया हो, बिछड़ के अपनों से !!

Alone 2 Line Shayari For Boy

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता …!!! 
😢😢😢
 

Best 2 Line Alone Love Shayeri

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए। 
 

TRUE TWO LINE LOVE SHAYARI बेस्ट हिंदी शायरी दो लाइन

Heart Touching Love Quotes

लाजवाब शायरी 2 लाइन 

न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे, 
हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं।
 
 

दो लाइन मोहब्बत शायरी

तू इश्क की दूसरी निशानी दे दे मुझको,
आँसू तो रोज गिर कर सूख जाते हैं..!!! 
 

Very Sad Love Quote In Hindi

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।

TRUE 2 LINE LOVE SHAYARI IN HINDI WITH IMAGES

 
Awesomelove
 

 हिंदी शायरी दो लाइन Love 

 ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
 वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर।।
 

Two Line Shayari Hindi

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है..!!! 
💘💘💘
 
 

2 लाइन शायरी फेसबुक

आजकल देख कर होते हैं प्यार के सौदे,
वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था…!!! 

HINDI LOVE LINES | BEST TWO LINES STATUS 


Hindi Love lines

Two Line Shayari On Life

मेरे इरादे मेरी तक़दीर बदलने को काफी हैं,
मेरी किस्मत मेरी लकीरों की मोहताज़ नहीं…!!! 
 

One Side Two Line Shayeri 

आ गया फरक उसकी नजरो में यकीनन, 
अब वो हमें खास अदांज से नजर अदांज करती है !!
 

Alone 2 Line Shayari 

हमारा कत्ल करने की उनकी साजीश तो देखो,
गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया।…!!! 

TWO LINE HINDI SHAYARI | CUTE LOVE 2 LINES SHAYARI

 
cute love quotes
 

Awesome Two Line Shayari In Hindi

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है… 
 

Very Sad 2 Line Shayari

युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के लेकिन 
लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है..!!
😢😢😢
 

Two Line Attitude Shayari In Hindi

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से..!!
🙏🙏🙏
 

BEST LINE LOVE SHAYARI IN HINDI FOR GIRLFRIEND |दो लाइन शायरी हिंदी में


लव शायरी

Two line shayari attitude 

मुझसे मोहब्बत में सलाह माँगते है लोग, 
तेरा इश्क मुझे ये तजुर्वा दे गया.. 
 

हिंदी शायरी दो लाइन

उसे हम छोड़ दे लेकिन बस एक छोटी सी उलझन है, 
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई सिर्फ मौत होती है।..!!! 
 

Best 2 Line Shayari In Hindi

तुम्हारा हर अंदाज़ अच्छा है, 
सिवाय नज़र अंदाज़ करने के !! 
 

BEST TWO LINE LOVE #SHAYARI FOR HER/HIM


Best Two Line Shayari
 

हिंदी शायरी दो लाइन 2020

क्या बतायें कैसे कैसे मिल जाते हैं लोग ,
रहम दिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग।…!!! 
 

best two line shayari ever

हर वक़्त नया चेहरा… हर वक़्त नया वजूद,
आदमी ने आईने को, हैरत में डाल दिया है।!!! 
💘💘💘
 

Two line shayari in hindi font

समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से, 
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरुरत पड़ेगी. . .!!! 
 

BEST LOVE QUOTES IN HINDI |  बेस्ट दो लाइन लव कोट्स हिंदी में ….!!! 

बेस्ट लव कोट्स हिंदी में ....!!!

Two Line Shayari Collections Hindi

रोज तेरा इंतजार होता है रोज ये दिल बेक़रार होता है 
काश के तुम समझ सकते के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है(♥‿♥)
 

Two Line Shayari Urdu

तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी, 
एक हम है की पी कर भी तेरा नाम लेते रहे !!
 

Two Line hindi Shayari 

जिसके लफ़्ज़ों में हमे अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीबों से ऐसा कोई शख़्स मिलता है।
✧༺♥༻✧ 

LATEST 2 LINES LOVE SHAYARI IN HINDI FOR HER/HIM


Latest love shayari in hindi for her/him

2 Line Romantic Shayari In Hindi

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुझे उतना ही प्यार आएगा..!! 


2 Line Hindi Shayari

क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी , 
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया ।


Best Two Line Shayari

लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है।