Shayeris

Two Line Shayari | दो लाइन हिंदी शायरी | 50+ Best Short Hindi Shayari

Read Best Collection Two Line Hindi Shayari, Sad Shayari, दो लाइन शायरी, Heart Touching Shayri, 2line Love Shayari, 2 Lines Status in hindi, Short Sms Shayari, 2 Line Shayari On Life And More.

best two line hindi shayari

Two Line Shayari | दो लाइन शायरी | Status | Short sms in Hindi

सच कड़वा ही होता है” इस मशहूर झूठ ने.?

तमीज़ छीन के लोगों से, उन्हें गालियाँ सिखा दी हैं..!

 

झूठ बोलते थे कितना, फिर भी सच्चे थे हम

ये उन दिनों की बात है, जब बच्चे थे हम !!

 

किसे खोज रहे हो तुम इस गुमनाम सी रुह में 💘

वो लफ़्ज़ों में जीने वाला अब खामोशी में रहता है.!

 

न गुजरी तुम्हारे साथ, न बिती हमारे साथ,

ए जिंदगी गुजर गई,,,दो फासले के साथ..!

 

हिम्मत तो इतनी थी कि समुद्र भी पार कर सकते थे,

मजबूर इतना हुए कि दो बुंद आंसूओं ने डुबा दिया…!!!

 

ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी,

धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा है।

 

जहाँ जाना है जाओ तुमसे अब कोई रिश्ता थोडी है,

और जिसके लिए मुझे छोड़कर गए हो वो भी कोई फरिश्ता थोडी है…!

 

चाहता हूँ बेशुमार पर मिलने का वादा नहीं है,

प्यार तो उसे भी है पर हमसे ज्यादा नहीं है।।

 

Very sad Two Line Shayari and Status

उसे देखते ही ये चेहरा कुछ यूँ खिल जाता है,

जैसे उसके होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है!

 

दिल का दर्द आँखों से बयान होता है,

ज़रूरी नही कि हर जख़्म का निशान होता है…!

 

ये जो तुम मंद-मंद मुस्कुरा देते हो,

कितने दुःखों को तुम जड़ से मिटा देते हो।।

 

सारी दुनिया की मोहब्बत को किनारा करके,

हमने रखा है खुद को 👉 तुम्हारा करके…!

 

खुद के अंदर ही ग़मों को दफना रहा हूँ,

ज़माने को ना दिख जाए इसलिए मुस्कुरा रहा हूँ…!

 

थक जाते हैं हाथ मोहब्बत लिखते-लिखते,

बडी सस्ती हो गई है जनाब मोहब्बत बिकते-बिकते…!

 

कुछ दग़ाबाज़ी हम भी तेरे ऐतबार से करेंगें,

ज़ालिम तुझसे नफ़रत भी ज़रा प्यार से करेंगें…!

 

आ मिल गले की ये दुनिया की रस्म भी अदा कर लें,

इसी बहाने दिल-से-दिल मिले और हसरतें बयाँ कर लें…!

 

यूँ हमसे बात ना करके जो आप कहर ढा रहे हो,

नाराज़गी है या फिर अपनी अहमियत जता रहे हो…!

 

यहाँ कोई किसी को खोने से नहीं डरता,

ये नया ज़माना है पुराना‌ इश्क नहीं करता..!!

 

किसी को नफरत है मुझसे और कोई प्यार कर बैठा,

किसी को यकीन नहीं मेरा और कोई ऐतबार कर बैठा..!!

 

नज़रिया बदल के देख, हर तरफ नज़राने मिलेंगे,

ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे…!!

 

ना चाँद की चाहत ना तारों की फ़रमाइश,

हर जन्म तू मिले बस यही मेरी ख्वाईश…!!

 

दो लाइन हिंदी शायरी

ख्वाहिश नहीं कि टूट कर चाहो तुम मुझे,

ख्वाहिश बस इतनी कि कभी टूटने न देना मुझे…!!

 

मंज़र उस हादसे का अजीबो-गरीब था,

वो जला आग से जो नदी के करीब था…!!

उसके नूर और गुरूर पर इख्तियार सिर्फ मेरा है,

उसे यूँ ना ताकिये साहब वो चाँद सिर्फ मेरा है…!!

 

मेरी तलाश को एक मुक़म्मल ज़रिया मिल जाये,

प्यास लगने से पहले भरा हुआ दरिया मिल जाये…!!

 

तू खास है मेरे लिये आम नही,

गहराई बहुत है रिश्ते में बस कोई नाम नही…!!

 

दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज़ नए बहाने से,

वो हो गया है वाकिफ़ मेरे हर ठिकाने से…!!

 

उस को भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं,

इश्क़ ही इश्क़ की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं…!!

 

Two Lines Sad Shayari

दिल उसकी मोहब्बत में परेशान तो होगा,

अब आग से खेलोगे तो नुकसान तो होगा…!!

 

नफ़रत भी नहीं है गुस्सा भी नहीं हूँ,

और अब तेरी ज़िन्दगी का हिस्सा भी नहीं हूँ…!!