Valentines Day Shayari In Hindi वैलेंटाइन डे; 14 फरवरी (fixed by the Western Christian Church) का दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। यह कोई त्योहार तो नहीं है लेकिन प्यार करने वालों के लिए ये दिन बहुत ही खास होता है। हर प्रेमी जोड़े को इस दिन का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से रहता है। अपने प्रेमी/प्रेमिका के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए इससे अच्छा और कोई दिन नहीं हो सकता है। इस अवसर पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन वैलेंटाइन डे शायरी लेकर आए हैं उम्मीद है आपको पसंद आएगी।

Happy Valentines Day Shayari In Hindi – वैलेंटाइन डे पर बेहतरीन शायरी
Valentines Day – Status & Shayari
फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं, मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं; मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ, बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम।।
Valentines Day – Status & Shayari
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते, इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते, यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का, आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।।
Valentines Day – Status & Shayari
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले, तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो, हम चाहे रहे या ना रहे।।
Valentines Day – Status & Shayari
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है, आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है, उनसे करूँगा अपने प्यार का इजहार।।
Wish you happy Valentines day

Happy Valentines day Shayari for her
Valentines Day – Status & Shayari
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा, ले लो गुलाब हमारा इस वैलेंटाइन पर, कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।
Valentines Day – Status & Shayari
यूँ हर पल सताया न कीजिये, यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये; क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में, यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये.!
Valentines Day – Status & Shayari
हम आपके कौन है ‘सनम, बस इतना बता देना।
मैसेज पढ़ने से पहले ‘जानू, थोड़ा मुस्कुरा देना।।
Valentines Day – Status & Shayari
एक लहर तेरे ख़्यालों की, मेरे वजूद को भिगो जाती हैं,
एक बूंद तेरी याद की, मुझे इश़्क के दरिया में डुबो जाती हैं।

Happy Valentines day Shayari in Hindi for girlfriend
Valentines Day – Status & Shayari
मेरी हर ख्वाहिश तुम हो, मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो; तुम समझ न पाओ शायद इस बात को पर मेरी ज़िन्दगी मेरे जीने की वजह तुम हो।
Valentines Day – Status & Shayari
मोहब्बत होगी हद से ज्यादा, चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा; वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे, की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा
Valentines Day – Status & Shayari
प्यारी तेरी बातें मुझे हंसा देती हैं, तुझसे दूरियां मुझे सज़ा देती हैं; रोशनी बनकर आयी है तू मेरी ज़िन्दगी में, तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती है।।
Valentines Day – Status & Shayari
मेरी धड़कन तुझसे है, मेरी सांसे तुझसे है,
तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं, इतनी आशिकी तुझसे है।।

Happy Valentines day Wishes Shayari for friends
Valentines Day – Status & Shayari
जीने के लिए जान जरुरी हैं, हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो, आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!
Valentines Day – Status & Shayari
ए खुदा मेरे दोस्त को दुनिया का सारा प्यार देना,
वैलेंटाइन डे की मधुरम पर्व पर, खुशियों का उसे उपहार देना।।
Valentines Day – Status & Shayari
शिकवा भी होगा हमसे, शिकायत भी होगी हमसे, पर दोस्त से गिला नहीं करते, हम अच्छे नहीं बुरे ही सही, तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो, पर हम जैसे दोस्त कभी मिला नहीं करते।।
Valentines Day – Status & Shayari
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती, ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करें, दोस्त मिला इतना प्यार, कि करना पड़ा दोस्ती का वादा।।

Heart touching Valentines day Shayari in Hindi
Valentines Day – Status & Shayari
मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है.
मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया जरूरी है..!!
Valentines Day – Status & Shayari
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाथ फैला दिए हमने,
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मागते।।
Valentines Day – Status & Shayari
बातों बातों में दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धड़काते हो, लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो।।

Happy Valentines Day Quotes Shayri For girlfriend In Hindi
Valentines Day – Status & Shayari
साथ हमारा किसी को गवारा ना हुआ, हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा ना हुआ; मिलते हैं बहुत लोग इस तन्हा ज़िन्दगी में, पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ।।
Valentines Day – Status & Shayari
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी।।
Valentines Day – Status & Shayari
जो आसानी से मिले वो है धोखा; जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त;
जो दिल से मिले वो है प्यार, और जो नसीब से मिले वो हैं आप।।
Valentines Day – Status & Shayari
उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती, दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती, आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ, मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती।।