Read Best Hindi 2 Line shayari on life, zindagi sad lines in hindi, zindagi sad shayari 2 line in english, sad shayari, 2 line heart touching shayari, new two lines Shayari, two-line thoughts in Hindi.
इस इश्क़ की परवाह में हम तन्हा हो गये
सही कहते थे लोग, मोहब्बत अकेला कर जाती है.!
इतना आसान नहीं है मुझ को समझ पाना,
हम टूटे हुए भी पूरे नज़र आते हैं.!
इस इश्क़ की परवाह में हम तन्हा हो गये
सही कहते थे लोग, मोहब्बत अकेला कर जाती है.!
Zindagi sad Shayari 2 Line in hindi
दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर,
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं।
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।
जुदाई से ज़्यादा जानलेवा,
मोहब्बत में मोहब्बत की कमी है.!
हमको रखने का सलीक़ा भी नहीं था उसको,
इस क़दर ज़ोर से पटका है कि हम टूट गए.!
Zindagi Lines in Hindi
कितनी खूबसूरत हो जाती होगी ये ज़िन्दगी,
जब दोस्त, मोहब्बत और हमसफ़र एक ही इंसान हो।।
मैं इंतज़ार करुंगा मगर यही सच है,
न पहले आये थे तुम न आज आओगे.!
वक़्त का सितम तो देखिए,
खुद गुज़र गया हमे वही छोड़ कर.!
जब तक एहसास थे दर्द हज़ार थे,
पत्थर हो जाने के फायदे बहुत हैं.!
दो चार आँसू ही आते हैं पलकों के किनारे पे,
वर्ना आँखों का समंदर गहरा बहुत है.!
अजीब बात है ना, जो दिल में थे,
वो ही धड़कनों को, ना समझ पाए.!
वो शिकवे जो मैंने नहीं किए,
सारी उम्र तुम पर कर्ज़ रहेंगे.!
best zingi shayari
सूने दिल में आवाज़ गूंजती बहुत है.!
तन्हाई में अक्सर इस बात का दुख होता हैं,
मुझे सब याद आते हैं, मैं किसी को नहीं.!
अजीब हो गए है आज कल के रिश्तें,
आवाज़ हम न दें तो बोलते वो भी नहीं.!
तुम ताल्लुकात तोड़ने का ज़िक्र किसी से ना करना,
हम लोगो से कह देंगे उन्हें फुरसत नहीं मिलती.!
सर से ले कर पांव तक सारी कहानी याद है,
आज भी वो शख़्स मुझको मुंह-जबानी याद है.!
ना खोल मेरे मकान के उदास दरवाज़े,
हवा के शोर मेरी उलझने बढ़ा देता है.!
कुछ मजबूर करती हैं उसकी यादें,
कुछ मुझे भी लिखना अच्छा लगता है.!
Best sad two line shayari on life
वो मोहब्बत का समंदर थी साहब,
एक ही किनारे पर कितना वक़्त गुज़ारती.!
राज़ खोल देते हैं नाज़ुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबां होती है !
इस इश्क़ की परवाह में हम तन्हा हो गये,
सही कहते थे लोग, मोहब्बत अकेला कर जाती है.!
जुदाई से ज़्यादा जानलेवा,
मोहब्बत में मोहब्बत की कमी है.!
हमको रखने का सलीक़ा भी नहीं था उसको,
इस क़दर ज़ोर से पटका है कि हम टूट गए.!
कितनी खूबसूरत हो जाती होगी ये ज़िन्दगी,
जब दोस्त, मोहब्बत और हमसफ़र एक ही इंसान हो.!
मैं इंतज़ार करुंगा मगर यही सच है,
न पहले आये थे तुम न आज आओगे.!
Heart Touching Sad Lines
तुम ताल्लुकात तोड़ने का ज़िक्र किसी से ना करना
हम लोगो से कह देंगे उन्हें फुरसत नहीं मिलती.!
एक लम्हा भी नहीं जिसका एतबार के क़ाबिल,
यह ज़िन्दगी पानी पर लिखे लफ़्ज़ों की तरह है.!
यूँ तो होते हैं रूबरू कई चेहरे हर रोज़ मुझसे,
पर दिल को सुकूँ मिले वो चेहरा तुम्हारा है.!
तुम कदम दर कदम मिला कर चलना,
मैं निभा कर दिखाऊंगा, कैसे निभाया जाता है.!
मेरे लफ़्ज़ों में अगर खुद को महसूस करते हो,
तो यकीनन मोहब्बत में हो तुम.!
तुमने समझा ही नहीं मेरे अल्फ़ाज़ों को,
मैंने हर शिकायत के पीछे लिखा था मोहब्बत है तुमसे.!
किसकी खातिर अब तू धड़कता है ऐ दिल,
अब तो कर आराम तेरी कहानी खत्म हुई.!
hindi shayari on life
तुझको चाहत है वफ़ा की, तो मुझे गौर से पढ़,
वो किताबों में कहाँ लिखा है, जो मेरे दिल में है.!
लाख चाहूँ फिर भी नया नहीं हो सकता,
मुझको एक शख्स ने फेंका है पुराना करके.!
जुदा होकर भी जी रहे हैं दोनो एक मुद्दत से,
कभी दोनो ही कहते थे कभी ऐसा हो ही नहीं सकता.!
तुम जो होते कभी साथ निभाने वाले,
मोहब्बत में हमारा भी किस्सा बेमिसाल होता.!
कोशिश तो की थी दिल को दायरे में रखने की,
मगर ये तो इश़्क है हदें कहाँ जानता है.!
तुम रहो अपनी समझदारी के महलों में,
मुझे मेरे हिस्से का पागलपन जी लेने दो.!
सबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पे रोने से कुछ नहीं होगा.!
life sad quotes
मुद्दतों से लापता थे हम ज़िन्दगी के कारवाँ में कहीं,
आप के साथ फ़ुर्सत से बैठे तो ख़ुद से मुलाक़ात हुई.!
कभी खामोशी से सुनो तो सुन पाओगी हमें भी,
मेरी चुप में भी तुम्हारें लिए बहुत चाहत है.!
सौ बार चमन महका सौ बार बहार आई,
दुनिया की वही रौनक दिल की वही तन्हाई.!
सफर-ए-ज़िन्दगी में एक तेरे साथ के खातिर,
उन रिश्तों को भी नज़र अंदाज़ किया जो हासिल थे.!
फ़ासला भी ज़रूरी था चिराग़ रौशन करते वक़्त,
ये तज़ुर्बा हासिल हुआ हाथ जल जाने के बाद.!
मेरी “मात” लफ़्ज़ों से मुमकिन ना थी,
सो उसने “जज़्बातों” पर वार किया.!
“तलब” उठती है, बार बार तेरे दीदार की,
ना जाने देखते देखते, कब तुम आदत बन गए.!!
zindagi shayari in hindi
उसके हाथ की गिरफ्त ढीली पड़ी तो महसूस हुआ मुझे,
शायद ये वही जगह है जहाँ रास्ते बदलने हैं.!
मैंने उसको बचा लिया वरना,
डूब जाता वो मुझे डुबोने में.!
सफर-ए-ज़िन्दगी में एक तेरे साथ के खातिर,
उन रिश्तों को भी नज़र अंदाज़ किया जो हासिल थे.!
नही मिला पाते हम नज़रें उनसे
जिनकी नज़रों को तरसते है।
मैं जानता हूं कहानी का आखिरी मंज़र 💘
मैं रोकता रहूंगा और वो चली जाएगी।।
अनगिनत लफ़्ज़ उस पर खर्च कर के,
आख़िर हम ख़ामोश हो गए.!
डूबते-डूबते उसने ये नसीहत दी थी,
तैरने वालों पर कभी ऐतबार मत करना.!
ज़िन्दगी पर बस इतना ही लिख पाया हूँ मैं,
बहुत मजबूत रिश्ते थे बहुत कमजोर लोगो से.!
कह दो कोई उन्हें कि अपना सारा वक्त दे दें मुझे,
जी नहीं भरता मेरा जरा जरा सी मुलाकातों से.!
इन्हे भी पढ़ें –
Zindagi sad Shayari 2 Line in hindi
10 Best sad status for facebook, wp
समझौते की ज़रा भी गुंजाइश नहीं है,
मुझे ज़िन्दगी तुम सी खूबसूरत चाहिए.!
दोस्ती समेट लेती है ज़माने भर के रंज व ग़म,
सुना है यार अच्छे हो तो कांटे भी नहीं चुभते.!
इतना सब्र करना सीख लिया है कि,,
अब कुछ बुरा भी हो तो, बुरा नहीं लगता.!
आँखे बंद करके तुम्हे महसूस करने के सिवा 💕
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं हैं।।
किताबों की तरह हूँ मैं भी,,
अल्फ़ाज़ों से भरपूर, मगर खामोश.!
फिर वफायें भी करोगे तो कोई ना पूछेगा,
ये सारे सितम मेरे मर जाने तक ही हैं बस.!
रुक गया है ये सफ़र न जाने क्यों तुम पर,
वरना पहले भी हुई है मुलाक़ात कई लोगों से.!
मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो।।
फिर पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं।।
मेरे साथ होने के लिए मेरी कोई शर्त नहीं है,
तय तो तुम्हे करना है कि मेरी अहमियत कितनी है.!
उधर उनकी चल रही औरों से गुफ्तगू ,,
इधर हमारी खुद से भी बोलचाल बन्द है.!
बेहतरी दर्द भरी सैड हिंदी शायरी
ये जो अश्क़ गिरा है मुस्कुराते हुए,
क्या कोई दर्द छलका है चुपके से।।
कोई ,मेरा भी ,पता तो पूछे
कोई तो हो जिसे अपना कह सकूँ,
लफ्ज़ पूरे ढाई ही थे,,
कभी प्यार बन गए तो कभी ख्वाब.!!
बड़ी आसानी से बिछड़ा वो,
बड़ी मुश्किल से मिला था जो.!
हमने भी कभी चाहा था एक ऐसे शख़्स को,,
जो आईने से भी नाज़ुक था मगर था पत्थर का.!
आंखों ने बयां कर दी इश्क़ की हसरत,
इज़हार-ए-मोहब्बत की जुस्तजू किसे है.!
भूल जाने का मशवरा और ज़िन्दगी बनाने की सलाह,,
ये कुछ तोहफे मिले थे उनसे आखरी मुलाक़ात में.!😔
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,,
हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा.!
इतनी शिद्दत से जीना है तेरे संग,
की कभी बिछड़ भी जाऊं तो मौत का मलाल ना रहे.!
खौफ नहीं था अजनबी से मुलाकात का,
फिक्र थी कि कोई रिश्ता ना बन जाए.!
मेरे सवाल उठाने पे भी सवाल उठे,,
तेरे जवाब न देने का भी जवाब नहीं.!